Mathura News : कार्ष्णि गुरु के अचानक गायब होने से हिंदू नेताओं में हड़कंप, डीएम को ज्ञापन...

कार्ष्णि गुरु के अचानक गायब होने से हिंदू नेताओं में हड़कंप, डीएम को ज्ञापन...
UPT | मथुरा।

Aug 12, 2024 20:51

महावन के रमणरेती आश्रम में इन दिनों उदासीन संप्रदाय के परम संत कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज की खोज खबर न होने से हड़कम्प मचा हुआ है। गुरु शरणानंद जी महाराज जब से गायब हुए हैं, उनके भक्त अनहोनी की...

Aug 12, 2024 20:51

Mathura News : महावन के रमणरेती आश्रम में इन दिनों उदासीन संप्रदाय के परम संत कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज की खोज खबर न होने से हड़कम्प मचा हुआ है। गुरु शरणानंद जी महाराज जब से गायब हुए हैं, उनके भक्त अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।जिसे लेकर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और प्रकरण की सही जांच करने की गुहार लगाई। 

क्या है पूरा मामला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारी दिनेश शर्मा सहित दर्जनों हिंदूवादी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ब्रज के प्रख्यात संत उदासीन संप्रदाय के महंत गुरु शरणानंद महाराज के विगत कुछ दिनों से आश्रम से गायब होने के बारे में अवगत कराया।कोई जानकारी न मिलने पर अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि श्रद्धेय शरणानंद जी महाराज ब्रज के प्रख्यात संत हैं। उनका संपूर्ण भारतवर्ष आध्यात्मिक जगत में विराट व्यक्तित्व होने के साथ-साथ सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं। ब्रज से उनके कुछ दिनों से गायब रहने की सूचना विभिन्न माध्यमों से मिल रही है। क्योंकि न्यास एक सनातन धर्म का मूलभूत जागरूक संगठन है। इसलिए हम चाहते हैं कि जिलाधिकारी इस प्रकरण को संज्ञान में लाएं और तत्काल इस विषय का पटाक्षेप करें।

आश्रम से रात में निकले गुरु जी
सूत्रों की मानें तो  कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज 9 अगस्त की रात के वक़्त रमणरेती आश्रम परिसर रसखान समाधि के पास से किसी गाड़ी में अकेले बैठकर गये। आश्रम से अकेले जाना और किसी को सूचना न देना आश्रम के लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। पूरे बृज मण्डल में उनके भक्त चिंतित हैं कि आख़िरकार महाराज इस तरह क्यों गायब हो गए। 

Also Read

राधाष्टमी पर बरसाना आने वालों से प्रशासन की अपील, जानें अधिकारी ने क्या दी सलाह...

10 Sep 2024 12:03 PM

मथुरा Mathura News : राधाष्टमी पर बरसाना आने वालों से प्रशासन की अपील, जानें अधिकारी ने क्या दी सलाह...

बरसाना में आज से दो दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे दिव्यांग, वृद्ध एवं बच्चों को... और पढ़ें