Ramotsav in Mathura: कान्हा की नगरी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल, राम लला के लिए मुस्लिम समाज ने किया हवन

कान्हा की नगरी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल,  राम लला के लिए मुस्लिम समाज ने किया हवन
Uttar Pradesh Times | प्राण प्रतिष्ठा के अवसर हवन यज्ञ

Jan 22, 2024 16:42

कान्हा की नगरी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल कायम है। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर हिंदुओं के साथ मुस्लिम समाज ने भी अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मथुरा में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर अनुष्ठान किया। 

Jan 22, 2024 16:42

Short Highlights
  • हम अयोध्या नहीं जा पाए थे, इसलिए आज यहां पर भगवान श्री राम का उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं
  • दोनों धर्म के अनुयायी एक साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति दे रहे  
Mathura News: श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है, इतना ही नहीं विभिन्न धर्मों के लोग मिलकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए हवन यज्ञ कर रहे हैं। मथुरा में अर्जुनपुरा इलाके में दोनों धर्मों के लोग एक साथ प्राण प्रतिष्ठा के अवसर हवन यज्ञ के रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग जहां अपनी टोपी पहन कर हवन यज्ञ में आहुति दे रहे हैं, वहीं हिन्दू समुदाय के लोग टीका और पटुका डाल कर। दोनों धर्म के अनुयायी एक साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति दे रहे हैं।

भाईचारा बना रहना चाहिए
जब दोनों ही समुदाय के लोगों से बात की तो बताया कि मथुरा में गंगा जमुना तहजीब ऐसे ही बरकरार रहनी चाहिए। दोनों ही समुदाय में भाईचारा बना रहना चाहिए, हम अयोध्या नहीं जा पाए थे, इसलिए आज यहां पर भगवान श्री राम का उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं। नईम खान ने कहा कि आज श्री राम जी का भव्य मंदिर बना है, इसके उपलक्ष्य में हमने यहां यज्ञ और हवन किया है। 

Also Read

किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर 13 सूत्रीय मांगें उठाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन

27 Dec 2024 05:44 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर 13 सूत्रीय मांगें उठाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद उप जिलाधिकारी को विभिन्न 13 सूत्रीय  मांग को लेकर दर्जन भर किसान नेताओं ने  महामहिम राष्ट्रपति के नाम.... और पढ़ें