कन्नौज में कानपुर के पुलिस कर्मियों को "ई-ऑफिस" प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस विभाग में कार्यों को डिजिटल और पारदर्शी बनाना है। ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से पुलिस कर्मी एक ही क्लिक में सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और दस्तावेज़ स्क्रीन पर देख सकेंगे।
Kannauj News : कानपुर के पुलिस कर्मियों को कन्नौज में दिया गया 'ई ऑफिस' का प्रशिक्षण, पुलिस कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता
Dec 27, 2024 20:05
Dec 27, 2024 20:05
यह केंद्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP) पर आधारित है। ई ऑफिस प्रभारी सुभाष सक्सेना ने बताया कि ई ऑफिस प्रणाली को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना जरूरी है। इसके लिए सभी पुलिस थानों और कार्यालयों का आवश्यक तकनीकी उपकरण मुहैया कराना जरूरी है।
डिजिटल फाइल के जरिए मॉनिटरिंग
ई ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी। जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। डिजिटल फाइल के जरिए मॉनिटरिंग से अधिकारियों के कार्यों पर नजर रखने निर्णय प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद मिलेगी।
पुलिस कर्मियों का कार्यभार कम होगा
ई ऑफिस प्रणाली लागू होने से जानत को कई लाभ होंगे। इससे थानों में लंबित शिकायतों के निपटारे में देरी नहीं होगी। रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी। इसके साथ ही थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी। इसमें पुलिस कर्मियों का कार्यभार कम होगा।
Also Read
28 Dec 2024 11:02 AM
कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के चंदन होटल की कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खोली गई। इस मामले को लेकर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम से मुलाकात कर होटल को सीलमुक्त कराने की मांग की है। डीएम ने जल्द ही इसपर फैसला लेने की बात कही है। और पढ़ें