योगी सरकार में अब बदमाशों की खैर नहीं है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। देर रात फरह क्षेत्र के परखम में एसओजी और पुलिस टीम की दो शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने गोली...
Mathura News : जरा सी नादानी से लंगड़ा हो गया शातिर बदमाश, जानें कैसे हुई मुठभेड़...
Dec 18, 2024 16:08
Dec 18, 2024 16:08
ऐसे मिली बदमाशों के खबर
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात परखम गोशाला के मेन गेट पर एसओजी टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी। क्षेत्र में बदमाशों के मूमेंट की ख़बर मुखबिर ने पुलिस को दी थी। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस को देखकर वे बाइक से भागने की कोिशश करने लगे। पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर निवासी आमिर के पैर में गोली लगी। वहीं, गाजियाबाद के लोनी निवाासी मोनू मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक आरोपी भागने में सफ़ल रहा। पकड़े गए शातिर बदमाश हैं, जिन पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
Also Read
20 Dec 2024 10:07 PM
अरे बबलू ये चालान कैसे आ गया। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी क्या। नहीं पापा मैंने तो गाड़ी ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाई थी। पता नहीं ये चालान पुलिस ने क्यों भेज दिया है... और पढ़ें