Mathura News : पुलिस चौकी के पास सगे भाई को गोली मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस चौकी के पास सगे भाई को गोली मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
UPT | थाना कोसीकलां

Jul 11, 2024 14:12

मथुरा के थाना कोसीकला की पुलिस चौकी बठैन गेट के नजदीक बुधवार को एक युवक ने बेखोफ होकर तमंचा लहराते हुए अपने सगे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया...

Jul 11, 2024 14:12

Mathura News : मथुरा के थाना कोसीकला की पुलिस चौकी बठैन गेट के नजदीक बुधवार को एक युवक ने बेखोफ होकर तमंचा लहराते हुए अपने सगे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसकी वीडियो चौकी पर मौजूद लोगों ने बना ली। घटना के बाद तमंचा लहराने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
 
भाई ने मारी भाई को गोली
गोली लगने से घायल युवक को पास के ही अस्पताल ले गए। जहां गम्भीर हालत होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन पहुंच गये। जिनका कहना है कि गोली मारने वाला युवक मंगल सिंह घायल युवक हुकुम का सगा भाई है। जिसमे अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मंगल सिंह आये दिन हुकुम के साथ शराब पीकर झगड़ा करता था। 

पुलिस चौकी के पास हुई घटना
बठैन गेट पुलिस चौकी पर दिनदहाड़े तमंचा लहराने का मामला अपने आप मे पुलिस की कार्यशेली पर सवालिया निशान उठा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस चौकी के सभी तैनात पुलिसकर्मी एवं चौकी प्रभारी सहित हाइवे पर दौड़ने वाली पीआरबी ओर बठैन गेट पुलिस चौकी के नीचे खड़ी होने वाली पुलिस पिकेट भी खड़ी रहती है, लेकिन घटना के दौरान कोई मौजूद नही था।

Also Read

त्यौहारों पर जिले में अवैध शराब की रोकथाम को विशेष चौकसी, जानें पूरा प्लान...

23 Oct 2024 03:39 PM

आगरा Agra News : त्यौहारों पर जिले में अवैध शराब की रोकथाम को विशेष चौकसी, जानें पूरा प्लान...

आगरा सहित पूरे प्रदेश में त्यौहारी सीजन शुरू होते ही अवैध शराब एवं नशीले पेय पदार्थ की बिक्री कुछ अधिक होने लगती है। आगरा राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश से सटा हुआ है, यहां से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी होती है... और पढ़ें