Mathura
ऑथर Asmita Patel

Mathura News: नए साल में बांकेबिहारी के दर्शन पाना होगा मुश्किल, करना होगा गाइडलाइन का पालन

नए साल में बांकेबिहारी के दर्शन पाना होगा मुश्किल, करना होगा गाइडलाइन का पालन
Uttar Pradesh Times | Mathura News

Dec 22, 2023 15:00

नए साल में लोग वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएंगे। जिसको लेकर वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा है। 

Dec 22, 2023 15:00

Mathura News: देश में नए साल से पहले ही जिस हिसाब से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी आई है, यह चिंता का विषय है। इसको लेकर अब लोगों को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत आ गई हैं, इसके बावजूद भी आने वाले नए साल में लोग वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएंगे। जिसको लेकर वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा है। 

स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय
आपको बता दे नव वर्ष पर तकरीबन पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। दरअसल विभाग ने प्रशासन को पत्र लिखते हुए कहा कि होटल संचालक, फैक्ट्री और अन्य प्रतिष्ठान संचालकों को भी आदेश दिया जाए कि वे सभी आने-जाने वाले लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराएं। इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों को भी नियमों का पालन कराने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद भी आज के समय में हालत यह है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

कोविड गाइडलाइन का रखें ख्याल
नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ से बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन लोगों को कोविड से बचाने के लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा है। यहां के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड का खतरा एक फिर से मंडराने लगा है। नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आएंगे। जिसके लिए सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन तैयार की जा रही है, जो जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इसके साथ दी उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि अपने साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग और अस्वस्थ लोगों को न लाएं। 

सीएमओ ने की अपील 
बता दे सीएमओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड के केस एकबार फिर से सामने आने लगें हैं। जिसके चलते लोगों से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं। स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। धार्मिक स्थलों के संचालक भी अपने यहां मास्क लगाने के नियम का पालन श्रद्धालुओं से जरूर कराएं। जरूरी नहीं हो तो भीड़ में जाने से बचें। जाएं भी तो सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें। घर जाकर हाथ और मुंह को अच्छे से साफ करें। 

ये भी पढ़े: सुरक्षित और सुगम होगा आगरा मेट्रो का सफर, विशेष टीम करेंगी निगरानी

Also Read

पटाखा गोदाम में हुआ धमाका, दर्जनभर मकान गिरे, 4 लोगों की मौत, कई घायल

17 Sep 2024 01:30 AM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद से बड़ी खबर : पटाखा गोदाम में हुआ धमाका, दर्जनभर मकान गिरे, 4 लोगों की मौत, कई घायल

ग्रामीणों ने बताया कि नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वह शिकोहाबाद में रहता है। गोदाम में इन दिनों दीपावली को लेकर स्टाक किया जा रहा है। अचानक सोमवार की रात करीब 10 बजे तेजी से ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान गिरते चले गए। और पढ़ें