Agra
ऑथर Asmita Patel

AGRA METRO NEWS : सुरक्षित और सुगम होगा आगरा मेट्रो का सफर, विशेष टीम करेंगी निगरानी

सुरक्षित और सुगम होगा आगरा मेट्रो का सफर, विशेष टीम करेंगी निगरानी
Uttar Pradesh Times | Agra Metro

Dec 22, 2023 12:44

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित यूपी पुलिस का विशेष सुरक्षा बल आगरा मेट्रो की सुरक्षा करेगा। इसी को लेकर 4th बटालियन एसएसएफ के कमांडेन्ट राम सुरेश ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत भाग का दौरा किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Dec 22, 2023 12:44

Agra News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित यूपी पुलिस का विशेष सुरक्षा बल आगरा मेट्रो की सुरक्षा करेगा। इसी को लेकर 4th बटालियन एसएसएफ के कमांडेन्ट राम सुरेश ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत भाग का दौरा किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आगरा मेट्रो के सभी परिसर व स्टेशनों पर भी कोई ऐसी जगह नहीं होगी जो सीसीटीवी कैमरे की ज़द में न हो। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

यात्रियों एवं महिलाओं की सुरक्षा होगी हमारी प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया कि जिस तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और यूपी एसटीएफ ने अपनी कर्तव्य निष्ठा से जो साख बनाई है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश एसएफएफ के कर्मचारी और अधिकारी भी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हुए प्रदेश का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है, यह कार्य किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है। उन्होंने कहा इस काम के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार है। यात्रियों एवं महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो हमें जिम्मेदारी दी है और हमारे इस बल पर जो विश्वास जताया है उस पर हम सभी खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज आगरा भूमिका स्टेशन का निरीक्षण किया है। मेट्रो के रेल अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। मेट्रो की संपत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, मेट्रो परियोजना सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी एसएसएफ का गठन किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष सुरक्षा बल का मुख्यालय राजधानी लखनऊ में स्थित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर में एसएसएफ की बटालियन गठित कर कमांडेंट की तैनाती की है।

Also Read

27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

19 Sep 2024 12:53 AM

यूपी में मालगाड़ी डिरेल : 27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना मथुरा के पिलर संख्या 1408/14 के पास हुई, जिसमें मालगाड़ी के कुल 59 डिब्बों में से 27 डिब्बे डिरेल हो गए। और पढ़ें