जनपद में तेल चोरी का खेल चल रहा है। जिस पर थाना रिफाइनरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए तेल माफिया के साथ मौके से टैंकर और तेल चोरी के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण के साथ 500 लीटर अपमिश्रित पेट्रोलियम...
Mathura News : डीएम की सख्ती, तेल माफिया पर कार्रवाई से हड़कंप, जानिये कैसे चल रहा था खेल...
Dec 28, 2024 17:32
Dec 28, 2024 17:32
ऐसे पकड़ा गया खेल
जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रिफाइनरी के समीप बिग बाजार के पीछे यह खेल पकड़ा है। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी करते हुए इस काम को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना को दबोच लिया। जहां पेट्रोलियम पदार्थों से भरे हुए तीन टैंकरों में पाइप और पम्प लगाकर तेल चोरी किया जा रहा था।
पुलिस ने बरामद किए ये उपकरण
पुलिस ने मौके से तेल निकालने का पंप, पाइप और तमाम उपकरण बरामद किए हैं। 500 लीटर अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ भी गोदाम से बरामद हुआ है। जानकारी होने पर आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी योगेश ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की, जिससे तेल माफिया में हड़कंप मच गया है।
शातिर अंदाज में काम करते हैं माफिया
जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी हो रही थी। रिफायनरी के आसपास और जिन मार्गों से यह टैंकर निकलते हैं, वहां ढाबों के पीछे यह खेल ख़ूब चलता है। माफिया बड़े शातिर अंदाज में अपने मंसूबो में कामयाब होते हैं।
Also Read
30 Dec 2024 08:51 PM
भारतीय रेलवे जो आज देश की रीड कही जाती है। अगर देश के किसी भी नागरिक को एक जगह से दूसरी जगह पर सुरक्षित पहुंचना है तो कम समय एवं सुरक्षित तरीके से सिर्फ रेलवे के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है... और पढ़ें