Mathura News : सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
UPT | मन्दिर के बाहर भीड़।

Nov 19, 2024 22:09

बरसाना राधारानी मन्दिर में सेवा को लेकर विवाद गरमाया हुआ है।दर्शनों के लिए राधारानी के भक्तो को इंतजार करना पड़ा....

Nov 19, 2024 22:09

Mathura News : बरसाना राधा रानी मंदिर में स्व. हरवंश गोस्वामी की लाडली जी मंदिर कि छह माह की सेवा पूजा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी विवाद के चलते लाडली जी मंदिर डेढ़ घंटे तक बंद रहा। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ सीढ़ियों पर एकत्र हो गई। वहीं विवाद के चलते पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात रहा।



सेवा पूजा को लेकर दोनों पक्षों में झड़प
लाडली जी मंदिर कि छह माह की सेवा पूजा को लेकर एक बार फिर मंगलवार को विवाद हो गया। विवाद के चलते पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात रहा। वहीं डेढ़ घंटे तक मंदिर के गेट बंद रहे। विदित हो कि स्व. हरवंश गोस्वामी कि पत्नी माया देवी की मृत्यु के बाद लाडली जी मंदिर की छह माह के सेवा पूजा को लेकर विवाद गहरा गया। इस दौरान 28 अक्टूबर को पुलिस की देखरेख सर्वसहमति से अक्षेराम थोक ने सेवा पूजा संभाली। अक्षेराम थोक के रासबिहारी गोस्वामी ने लिखा पढ़ी में सेवा पूजा का चार्ज ग्रहण किया। मंगलवार को अक्षेराम थोक के देवेश गोस्वामी अपनी सात दिन की सेवा पूजा लेने मंदिर गया। इस दौरान अक्षेराम थोक के रासबिहारी गोस्वामी आदि ने उक्त सेवा शामिल में होने का हवाला दिया। जिसके चलते दोनों पक्षों में झड़प हुई।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर बना रहे अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, 50 से अधिक होंगे केबिन

डेढ़ घंटे तक लाडली जी मंदिर बंद रहा
वहीं विवाद के चलते डेढ़ घंटे तक लाडली जी मंदिर बंद रहा। विवाद को देखते हुए पुलिस बल भी मंदिर परिसर में तैनात रहा। डेढ़ घंटे तक चले झड़प के बाद सर्वसहमति से मंदिर के गेट खोल दिए गए। जिसके चलते देवेश गोस्वामी पक्ष व रासबिहारी गोस्वामी पक्ष के लोग सेवा में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पढ़ाई के फर्क ने तोड़ी शादी : मंडप से उठकर चली गई दुल्हन, बोली- मैं ग्रेजुएट, वो 10वीं फेल...
 

Also Read