महाराष्ट्र कैश कांड पर सियासत गरमाई : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के कमरे से रुपये जब्त, अखिलेश यादव बोले- वो चुनाव के बाद खरबों लूटेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के कमरे से रुपये जब्त, अखिलेश यादव बोले- वो चुनाव के बाद खरबों लूटेंगे
UPT | महाराष्ट्र कैश कांड पर सियासत गरमाई

Nov 19, 2024 23:58

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर यानि बुधवार को वोटिंग होनी है। लेकिन इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है।

Nov 19, 2024 23:58

Short Highlights
  • महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है
  • एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है
  • कांग्रेस इस मामले को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो गई है
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है
Maharashtra Cash Scandal : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले कैश कांड का मुद्दा गरमा गया है। इस मामले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग अरबों खर्च करके जीतना चाहते हैं वो चुनाव के बाद खरबों रुपये लूटेंगे। उन्होंने कहा यह भाजपा का पुराना तरीका है। वह चुनाव से पहले खूब पैसे बांटती है। यूपी उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि जनता को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए उनको डरना नहीं चाहिए। भाजपा सभी सीटें हारने जा रही है। जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। 
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर यानि बुधवार को वोटिंग होनी है। लेकिन इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है।

राहुल गांधी ने भी भाजपा को घेरा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रश्न किया कि ये 5 करोड़ रुपये किसके ‘सेफ’ से निकला है और जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है? यूपी से सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर तावड़े से संबंधित वीडियो को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह तंज कसा।  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है।’

भाजपा का पलटवार
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि क्यों राहुल गांधी को ‘उड़ता हुआ तीर...’ वाली कहावत का शौक है। अगर 5 करोड़ रुपये मिले तो पेश कर दें। सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जाएं... इस बीच, तमाम तमाशे के बाद बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गए।’ उन्होंने दावा किया कि इस सब में, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी फिर से हारे हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है महाराष्ट्र कैश कांड
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले कैश कांड का मुद्दा गरमा गया है। मुंबई के वसई विरार में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े उनके उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे। हालांकि बीजेपी और विनोद तावडे़ ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है। इस बीच चुनाव आयोग ने इस संबंध में तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इस मामले पर विरार ईस्ट में खूब हंगामा देखा गया, जहां हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) सदस्यों की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। यह टकराव विरार ईस्ट के होटल विवांता में हुआ, जहां तावड़े ने भाजपा के नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजन नाइक के साथ बैठक बुलाई थी। बीवीए कार्यकर्ताओं ने बैठक में बाधा डालते हुए दावा किया कि पैसे बांटे जा रहे थे। हालांकि बाद में तावड़े के वाहन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई वहां कोई पैसे नहीं मिले।

क्या है आरोप
वसई विधायक क्षितिज ठाकुर ने एक लाल डायरी दिखाते हुए दावा किया है कि उन्हें 15 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्योरा देने वाली इस डायरी मिली है। वहीं उनके पिता हितेंद्र ठाकुर का कहना है कि तावड़े ने उनसे कई बार माफ़ी मांगी है। बीवीए प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर आ रहे हैं। मैं अपने समर्थकों के साथ आया था। हमें एक डायरी मिली है, जिसमें कुछ भी नहीं है। पुलिस और चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। होटल का सीसीटीवी नेटवर्क भी बंद था और मेरे आने के काफी बाद चालू हुआ. मुझे लगता है कि होटल प्रबंधन भी इसमें शामिल है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

तावड़े बोले- चुनाव आयोग कर ले जांच
हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है… मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था। पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है… फिर भी, मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 

Also Read