Mathura News : दबंगों ने सरेराह छात्रों को जमकर पीटा, पुलिस कार्रवाई के नाम पर काफी देर तक टहलाती रही

दबंगों ने सरेराह छात्रों को जमकर पीटा, पुलिस कार्रवाई के नाम पर काफी देर तक टहलाती रही
UPT | मौके पर भीड़

Nov 09, 2024 16:48

यूपी के मथूरा में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला शनिवार को कोतवाली क्षेत्र से आया है...

Nov 09, 2024 16:48

Mathura News : यूपी के मथूरा में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला शनिवार को कोतवाली क्षेत्र से आया है, जहां छात्रों से आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई। बड़ी मुश्किल से सभी छात्र जान बचाकर मौके से भागे। वहीं पुलिस भी इस मामले में हिला हवाली करती नजर आई।

दबंगों ने छात्रों को पीटा
जनपद में कानून व्यवस्था राम भरोसे हैं। थानों पर फरियादी न्याय के लिए चक्कर काट रहे हैं। और पुलिस अपनी मस्ती में मस्त हैं। कोतवाली क्षेत्र के डेम्पियर नगर के गोल चक्कर पर स्कूटी से पहुँचे छात्रों को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रोककर जमकर पीटा। बताया गया है कि आरोपियों ने डंडे और पंच तक का प्रयोग किया।



पुलिस पर भी लगे आरोप
जानलेवा हमले से किसी तरह तीनों भाई अपनी जान बचाकर भागे। जब पीड़ित पुलिस के पास घटना के मामले में कार्रवाई कराने पहुंचे तो पुलिस एक घण्टे तक पीड़ित पक्ष को टहलाती रही। फिर कहीं जाकर मेडिकल परीक्षण कराने की हिम्मत जुटाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि जनपद में कई ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो अपराधियों को अपना रोल मॉडल मानते हुए कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में पुलिस ने गैंगलेड से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की है।

Also Read

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

22 Nov 2024 11:46 AM

आगरा तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्लीपर बस पलटी : पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें