गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : 25 राउंड में होगी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

25 राउंड में होगी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
UPT | गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर गोविंदपुरम मतगणना स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी।

Nov 22, 2024 14:21

विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी।

Nov 22, 2024 14:21

Short Highlights
  • 18 टेबल पर 72 मतगणना कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती
  • मतगणना के लिए गोविंदपुरम अनाज मंडी में तैयारी शुरू
  • 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती 
Ghaziabad Assembly by-election : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया
मतगणना को लेकर गोविंदपुरम अनाज मंडी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों, कंट्रोल रुम, अधिकारियों के लिए टेंट लगाने का काम वीरवार को पूरा कर लिया गया। मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रुम से ईवीएम को सीधा मतगणना स्थल पर लाया जाएगा। इसके लिए टीन शेड की दीवार लगाई गई है। यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंट और प्रत्याशी ही जा सकेंगे। इनको भी मोबाइल लेकर जाने की कोई अनुमति नहीं होगी।

पहले पोस्टल बैलट की गिनती उसके बाद ईवीएम 
23 नवंबर को होने वाली मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके लिए पहले पोस्टल बैलेट मतों की गिनती की जाएगी। उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल रिटर्निग अफसर और चार टेबल रिजर्व में रखी गई हैं। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मचारी तैनात होंगे। 22 टेबल पर चार-चार मतगणना कर्मचारी के लिहाज से 88 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

दो हॉल में लगाई जाएगी मतगणना टेबल
विधानसभा उपचुनाव के लिए गोविंदपुरम अनाज मंडी में पीछे की ओर बने दो हॉल में मतगणना टेबल लगाई जाएगी। जिसमें मतगणना कर्मचारियों, चुनाव डयूटी में लगे अधिकारियों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा मतगणना कक्ष में किसी अन्य को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए भी बेरिकेट्स लगाए गए हैं। जिससे कि वो उससे आगे ना जा सकें। एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम ही रहेगी। इसकी गिनती पूरी होने के बाद ही दूसरी ईवीएम लाई जाएगी।

किसी अन्य के प्रवेश पर रोक रहेगी
मतगणना परिसर में अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, प्रत्याशियों और मीडियाकर्मियों के अलावा किसी अन्य के प्रवेश पर रोक रहेगी। मतगणना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रवेश पास जारी किए गए हैं। बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना अपने तय समय सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

Also Read

नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

22 Nov 2024 08:37 PM

गौतमबुद्ध नगर पर्यावरण संरक्षण का नया तरीका : नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें