जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री के निजी सहायक की पिस्टल चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा है। जिसके पास से चोरी हुआ माल बरामद किया है....
Mathura News : जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा, मध्यप्रदेश सरकार के पीएसओ की सरकारी पिस्टल की थी चोरी
Jan 07, 2025 00:30
Jan 07, 2025 00:30
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 30.12.2024 को मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ( P.S.O ) पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ओमकार सिंह ट्रेन श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच ए-2 सीट नम्बर 21 पर भोपाल से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन दिनांक 31.12.2024 समय करीब 10.00 बजे रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के आस-पास थी उसी समय पीएसओ ओमकार सिंह अपना पिठ्ठू बैग सीट के नीचे छोड़कर वॉसरूम गये। वापस आने के बाद देखा कि पिठ्ठू बैग वहाँ नहीं था। जिसमें सरकारी पिस्टल 9 एमएम, कारतूस,सरकारी दस्तावेजों के साथ अन्य छोटा मोटा डेली यूज का समान था। जिसे लेकर शातिर चोर फ़रार हो गया। पीएसओ ओमकार सिंह ने थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर एक लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया गया ।मामला मध्यप्रदेश सरकार से जुड़ा तो जीआरपी की कई टीमें चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा भी इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की गई। मथुरा जंक्शन पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों निगरानी एवं संदिग्ध व्यक्ति/बस्तु की चेकिंग कराई गई। भरसक प्रयास तथा सूझबूझ के फलस्वरूप सरकारी पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्त माइकल राज पुत्र स्व0 सैमसन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी तिरची हनुमान मन्दिर के पास थाना विलियम पुरम जिला चेन्नई को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें : अतुल सुभाष सुसाइड केस : कर्नाटक हाई कोर्ट ने निकिता सिंघानिया को दिया झटका, एफआईआर रद्द करने की याचिका खारिज
चोरी हुआ सामान बरामद
अब मथुरा में किराये का मकान लेकर जयसिह पुरा पुष्पविहार कालोनी थाना गोविन्दनगर में रह रहा था। जो फिर किसी बारदात को अंजाम देने के लिये योजना बना रहा था। जबकि पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगी थीं। और जंक्शन के गेट नम्बर 1 पर पीपल के पेड़ के नीचे से उसे पकड़ लिया। जिसके कब्जे से एक पिठ्ठू बैग सहित चोरी हुआ सामान बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें : नोएडा प्राधिकरण में बैठक : जेपी अमन और कॉसमॉस के रखरखाव पर फैसला, रुके काम की होंगी जांच
Also Read
8 Jan 2025 07:09 PM
आगरा हॉकी संघ से मधु और आशा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिए होने वाले कोर्स में भाग लेने का अवसर मिला है। यह पहली बार है जब आगरा... और पढ़ें