मथुरा पुलिस की बड़ी सफलता : शराब तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 55 लाख रुपये के माल के साथ एक गिरफ्तार

शराब तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 55 लाख रुपये के माल के साथ एक गिरफ्तार
UPT | पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी।

Dec 30, 2024 01:50

मथुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 55 लाख रुपये की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...

Dec 30, 2024 01:50

Mathura News : मथुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 55 लाख रुपये की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तस्करों की तलाश भी जारी है। यह कार्रवाई नववर्ष से पहले की गई जिससे शराब तस्करी के गिरोह में हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे शराब
पुलिस विभाग ने नववर्ष के मौके पर जिले की सभी सीमाओं और थानों में सतर्कता बढ़ा दी थी। इसी संदर्भ में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में शराब तस्करी हो रही है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रोका और जांच की जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। कंटेनर चालक के पास से कूट रचित, फर्जी बिल्टंयाँ मिलीं, जिनसे साफ हुआ कि शराब तस्कर सरबजीत और उसके साथी प्रवीन दहिया ने इसे मिलकर तैयार किया था। दोनों तस्कर ड्राइवर सरबजीत के साथ मिलकर बंद बाडी ट्रक में गैर-प्रांत की शराब लोड कर उत्तर प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ले जा रहे थे।



ऐसे करते थे शराब की तस्करी
तस्कर प्रवीन दहिया ने वाट्सऐप कॉल के माध्यम से सरबजीत को माल पहुंचाने के लिए स्थानों की जानकारी दी थी। यह दोनों तस्कर अपनी शराब की तस्करी को अंजाम देने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर फर्जी बिल्टी तैयार करते थे, ताकि पुलिस की चेकिंग से बचा जा सके। हालांकि पुलिस ने जाल बिछाकर तस्करों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 55 लाख रुपये की गैर-प्रांत की शराब बरामद की। पुलिस अब तस्करों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और इस गिरोह के पूरी नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।

Also Read

यमुना एक्सप्रेसवे पर रातभर शव को रौंदते रहे वाहन, पढ़िये दिल दहला देने वाली खबर...

4 Jan 2025 02:14 PM

Mathura News : यमुना एक्सप्रेसवे पर रातभर शव को रौंदते रहे वाहन, पढ़िये दिल दहला देने वाली खबर...

यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना सुरीर क्षेत्र में युवक की लाश देखकर हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोहरा होने की वजह से रातभर वाहन लाश को रौंदते हुए निकलते रहे। पुलिस ने सड़क... और पढ़ें