कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां दबंगों ने एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया।वही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Kanpur News: कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को दबंगो ने बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Jan 04, 2025 14:25
Jan 04, 2025 14:25
Kanpur News: कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां दबंगों ने एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया।वही जब वहा से गुजर रहे लोगो ने इसका विरोध किया तो दबंग उनसे भी उलझ गए।जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक दबंग वहा से भाग निकले।हालाकि किसी ने इस दौरान मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
दबंगो ने छात्र को बेरहमी से पीटा
बता दें की रावतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नवल किशोर वर्मा ने बताया कि उनका बेटा हाई स्कूल का छात्र है। शुक्रवार को वह सूर्य नारायण स्कूल मस्वानपुर के पास कोचिंग पढ़ने गया था। इस दौरान किसी छात्र से कहासुनी के बाद कोचिंग से निकलते ही उसे दबंग लड़कों ने घेर लिया और उनके बेटे को घेर कर बेरहमी से पीट दिया।इलाके के लोगों ने बचाने व मारपीट का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो दबंग उनसे उलझ गए। इसके बाद क्षेत्रीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दबंग मौके से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।उधर पीड़ित परिवार मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने मामूली मारपीट की बात करते हुए परिजनों को फटकार लगाने के बाद उन्हें भगा दिया।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है जो थाना रावतपुर से संबंधित है।जिसमे कुछ लोगो के द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा है। मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाना रावतपुर में तहरीर दी गई है।जिससे थाना रावतपुर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पिटाई करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Also Read
6 Jan 2025 02:14 PM
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का अभियान लगातार जारी है।महापौर प्रमिला ने आज सोमवार को बेकनगंज क्षेत्र के हीरामन का पुरवा मय फ़ोर्स के साथ पहुचकर बंद मंदिरों को ढूंढने का काम किया।इस दौरान उन्होंने तीन मंदिरों का निरीक्षण किया। और पढ़ें