यूपी में अपराधी और माफियाओं पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसी बीच पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई गलत साबित हो गई।
बड़ी खबर : मथुरा में गलत पाई गई पुलिस की कार्रवाई, DM ने दिया ये आदेश, जानिये फिर हुआ...
Feb 10, 2024 12:19
Feb 10, 2024 12:19
- जिलाधिकारी न्यायालय में हुई थी मामले की सुनवाई
- पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई गलत पाया गया
पीड़ित परिवार ने ली राहत की सांस
पुलिस ने 8 जनवरी 2024 को गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामले में शहर के राधापुरम स्टेट निवासी महेश वशिष्ट के घर को कुर्क कर दिया गया था। पीड़ित पक्ष ने पुलिस कार्रवाई को पहले से ही गलत ठहराया था। लेकिन, कोई अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद जब मामला जिलाधिकारी दफ्तर में पहुंचा तो पूरे मामले की सुनवाई जिलाधिकारी न्यायालय में हुई। वहां दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनी गई। साक्ष्यों को परखने के बाद जिलाधिकारी ने कुर्क आवास को मुक्त करने के आदेश दिए। ये सुनवाई बीती 5 फरवरी 2024 को हुई। जिसमें पुलिस की जब्ती की कार्रवाई को गलत पाया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर एक पीड़ित परिवार को उसका कुर्क किया गया घर मुक्त कर दिया गया। जब घर का ताला खुला तो पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें