बांके बिहारी की नगरी वृंदावन अब सीसीटीवी कैमरों के तहत सुरक्षित होगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने इस प्रोजेक्ट के लिए शासन से 23 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था...
वृंदावन में सीसीटीवी कैमरों से होगी सुरक्षा व्यवस्था : 23 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर, भीड़ पर नजर रखी जाएगी नजर
Jan 16, 2025 21:34
Jan 16, 2025 21:34
प्रमुख मार्गों पर 159 बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे
इस प्रोजेक्ट के तहत 159 बुलेट कैमरे, 15 मल्टी सेंसर कैमरे (360 डिग्री), 28 पीटीजेड कैमरे और 132 आईपी स्पीकर्स लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से पुलिस कर्मी कंट्रोल रूम में बैठकर उच्च तकनीकी से आसपास की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। साथ ही, आईपी स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं को सड़क पर मौजूद आवश्यक सूचनाएं दी जाएंगी।
इन मार्गों को किया जाएगा कवर
वृंदावन के प्रमुख स्थलों जैसे कि विद्यापीठ चौक, रमणरेती चौकी, प्रेम मंदिर रोड क्रॉसिंग, रंग जी मंदिर, पक्का चबोतरा, हरिनीकुंज, गौतम पाड़ा, और कई अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन स्थानों के आसपास के मार्गों को कवर किया जाएगा, जिसमें करीब 6.5 किमी से लेकर 11.3 किमी तक का क्षेत्र शामिल होगा।
जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पहल से वृंदावन के प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ेगी और मंदिरों में भीड़, जाम जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।
Also Read
16 Jan 2025 10:13 PM
फ़िरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में डाकघर में तैनात असिस्टेंट पोस्ट मास्टर टीडीएस की धनराशि निकालने के लिए रिश्वत की डिमांड कर रहा था जिसकी... और पढ़ें