राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप : देश भर के 1500 खिलाड़ी दिखायेंगे दम, मिनी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से आगाज
Jan 16, 2025 23:03
Jan 16, 2025 23:03
107 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू और सचिव राज कुमार ने बताया कि मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी क्योरगी और पूमसे की विभिन्न श्रेणियों में 107 स्वर्ण, 107 रजत और 214 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चैंपियनशिप में क्योरगी के 82 वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। चैंपियनशिप में पूमसे की स्पर्धा 17 जनवरी से शुरू होगी। वहीं क्योरगी की स्पर्धाओं का शुभारंभ 18 जनवरी से होगा।
स्टेडियम में 6 मैट एरिना तैयार
चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन भी 18 जनवरी को होगा। चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम में 6 मैट एरिना तैयार किए गए है और यहां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम के थर्ड जनरेशन का उपयोग किया जाएगा। चैंपियनशिप में 24 राज्यों व इकाईयों की टीमों से 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कुमाऊं रेजीमेंट और सर्विसेज के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।
Also Read
17 Jan 2025 01:00 AM
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 31 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में नगर विकास... और पढ़ें