मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित ATV नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रविवार को एक मकान में पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई...
मथुरा में दिल दहला देने वाली घटना : पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच
Jan 12, 2025 15:47
Jan 12, 2025 15:47
झगड़े के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद ने लिया खौफनाक रूप
घटना के दौरान घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दीपक और सरिता ने अपने बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया। पुलिस को संदेह है कि विवाद के बाद दीपक ने पहले पत्नी सरिता की हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।
फोन कॉल बना विवाद की वजह
थाना हाईवे प्रभारी आनंद शाही ने बताया कि घटना से पहले सरिता के पास एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद पति-पत्नी में बहस शुरू हो गई। पुलिस को शक है कि इसी विवाद के चलते दीपक ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह फोन कॉल किसका था और इसके पीछे की असल वजह क्या थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना में दीपक और सरिता के बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, इसलिए घटना के बारे में उन्हें पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इस घटना के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।
Also Read
12 Jan 2025 09:15 PM
थाना सुरीर क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुकानदार ने वाशिंग मशीन की शिकायत करने आये ग्राहक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने शव थाने पर रख जमकर हंगामा किया। और पढ़ें