Mathura News : जन्मदिन पार्टी में गए तीन दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

जन्मदिन पार्टी में गए तीन दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
UPT | फ़ाइल फोटो मृतक युवक

Aug 25, 2024 18:48

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे....

Aug 25, 2024 18:48

Mathura News : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीनों दोस्तों को रौंद दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

 

यह हादसा शहर कोतवाली के धौलीप्याऊ इलाके में शनिवार देर रात हुआ, जिसमें जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे स्कूटी सवार तीन दोस्तों को ट्रक रौंद दिया। एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया।

9वीं कक्षा में पढ़ता था अनिकेत
बता दें, 17 वर्षीय अनिकेत पुत्र हेमंत उर्फ भोला, शहर कोतवाली की वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला था, जो 9वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार रात को वह अपने मोहल्ले के ही दो दोस्त मयूर और वायु के साथ एक दोस्त के जन्मदिन समारोह में गया था। स्कूटी पर सवार होकर तीनों रात करीब 3 बजे अपने घर की ओर आ रहे थे। तभी धौलीप्याऊ इलाके में उनको एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया।

पुलिस ने ट्रक सहित चालक को पकड़ा
रात में खुलने वाली दुकानों के दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। साथ ही ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। घायल मयूर और वायु को जिला अस्पताल भेजा। इधर, अनिकेत की मौत के संबंध में उसके परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
अनिकेत के पिता हेमंत ने बताया कि वह नगर निगम में ठेका मजदूर हैं। इसी प्रकार मयूर और वायु के पिता भी ठेका मजदूर हैं। अनिकेत दो बेटे-दो बेटी में दूसरे नंबर का था। हादसे ने परिवार की जन्माष्टमी की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। अनिकेत की मां व बहनों सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घायल मयूर और वायु के परिजनों भी चिंता में हैं।

Also Read

व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

14 Jan 2025 08:04 PM

आगरा Agra News : व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें