उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में पानी की टंकी गिरी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के हताहत होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि आसपास के मकान भी चपेट में आए हैं...
मथुरा में 2.5 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी ढही : दो लोगों की मौत, कई इलाकों में मलबा भरा, राहत के लिए NDRF और सेना को बुलाया
Jul 02, 2024 13:32
Jul 02, 2024 13:32
हादसे में घायल हुए लोग
बताया जा रहा है कि यह टंकी 2021 में बनी थी और लगभग 3 साल बाद ही 2.5 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी ढह गई। मामला कृष्णा बिहार इलाके का है। घटना में आपसपास के आसपास के मकान भी चपेट में आए हैं। एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू के लिए जेसीबी बुलाई गई है। सेना और NDRF की टीम भी पहुंच गई है।
डीएम ने दिए जांच के आदेशमथुरा : मथुरा में 25 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी ढही, कई इलाकों में मलबा भरा, राहत के लिए NDRF और सेना को बुलाया।@mathurapolice #Mathura #NDRF #Accident #uttarprdesh #UPNews #uttarpradeshtimes pic.twitter.com/OXhejgfZey
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 30, 2024
डीएम ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है, साथ ही जेसीबी बुलाई गई है। डीएम का कहना है कि मथुरा में शाम से बारिश हो रही है। जब हादसा हुआ तो इसमें से पत्थर के टुकड़े हवा में उड़े थे जिससे लोग घायल हो गए। बता दें कि टंकी का पानी और मलबा आसपास के घरों में घुस गया। शाम 6 बजे के आसपास का हादसा है। टंकी गिरने से सड़क पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
नगर निगम ने बरती लापरवाही#SSP_MTA द्वारा दी गई बाइट... https://t.co/hWfFHQHRjG pic.twitter.com/iuxwGyWipW
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 30, 2024
इसमें मेयर विनोद अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि इसमें नगर निगम की तरफ से लापरवाही बरती गई है। घटना की जांच की जाएगी। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बारिश हो रही थी, तभी पानी की टंकी गिर गई। मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे में कोई दबा तो नहीं है, इसके लिए सर्च चल रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें