Mathura News : बैंक खाते से जालसाजी से निकाले पैसे, फिर धमकाया, जानें पूरा मामला

बैंक खाते से जालसाजी से निकाले पैसे, फिर धमकाया, जानें पूरा मामला
UPT | एसएसपी ऑफ़िस।

Jan 13, 2025 19:35

थाना हाइवे क्षेत्र में मां- बेटी के खाते से जालसाज़ी कर पैसे निकाल लिये और उन्हें धमकाया भी जिससे पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है...

Jan 13, 2025 19:35

Mathura News : एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर आई मां बेटी ने फोटो स्टेट संचालक पर अवैध तरीके से खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जो इस बात की शिकायत करने वह दुकानदार के पास पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई। यह पूरा मामला थाना हाईवे क्षेत्र के सतोहा गांव का है।



मां बेटी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए तमाम जागरूकता फैलाई जा रही है। फिर यह जालसाज भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बना ही लेते हैं। मामला हाईवे क्षेत्र के गांव सतोहा का है। शिकायकर्ता मां बेटी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अपने बेटे को आधारकार्ड फोटोस्टेट कराने के लिए दुकान पर भेजा था।

ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी

एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
इसी दौरान पास की फोटो स्टेट की दुकान के संचालक ने उनके आधार कार्ड के जरिये बैंक खाते से 136000 निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब इस बात की जानकारी बैंक जाने पर हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लाखों की रकम खाते से साफ़ कर दी गई। जिसकी शिकायत लेकर जब वह फोटो स्टेट करने वाले शख्स के पास पहुंचे तो उसने अभद्रता कर धमका डाला। अब पीड़ित मां बेटी ने एसएसपी कार्यालय आकर कार्रवाई की मांग की है। जिससे जालसाजी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

ये भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : विरोध को दरकिनार कर टेंडर जारी, उपभोक्ता परिषद बोला- लीगल वैधता नहीं, बच्चों का खेल बंद करे प्रबंधन

Also Read

व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

14 Jan 2025 08:04 PM

आगरा Agra News : व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें