Kanpur News: आवारा कुत्तों के झुंड ने एक और महिला की ली जान, घर मे मचा कोहराम

आवारा कुत्तों के झुंड ने एक और महिला की ली जान, घर मे मचा कोहराम
UPT | सांकेतिक फ़ोटो

Jan 15, 2025 07:36

कानपुर के काकादेव थाने के अंतर्गत मंगलवार की रात को एक योग शिक्षिका को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया।शिक्षिका जान बचा कर भगाने के चक्कर में गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Jan 15, 2025 07:36

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर से आवारा कुत्तों का आतंक देखने का मिला है।जहां कानपुर के काकादेव थाने के अंतर्गत मंगलवार की रात को एक योग शिक्षिका को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया।शिक्षिका जान बचा कर भगाने के चक्कर में गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद कुत्तों द्वारा शिक्षिका को दौड़ाता देख लोगों ने किसी तरह शिक्षिका को बचाया और घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर शिक्षिका की ब्रेनहैमरेज होने के चलते उसको डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुत्तों के झुंड ने महिला को दौड़ाया

बता दें कि बर्रा की रहने वाली 54 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी योग प्रशिक्षक थी। उनकी ससुराल गुमटी नंबर 5 में है। रात 8:30 बजे वह अपनी स्कूटी से योग का प्रशिक्षण देने के बाद वापस घर जा रही थी। वह नवीन स्थित गुरदेव सिंह चौक के पास पहुंची ही थी की चाय की दुकान के पास उनकी स्कूटी के पीछे कुत्तों का झुंड आ गया और दौड़ाने लगा। कुत्तों से बचने के लिए उन्होंने स्कूटी की गति तेज की तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और किनारे रखे पत्थर से उनका सर टकरा गया। अन्नपूर्णा हेलमेट तो पहने थी,लेकिन हेलमेट बंधा न होने के चलते हेलमट निकलकर गिर गया।जिसके चलते यह घटना हो गई।वही आस पास मौजूद लोगो ने किसी तरह कुत्तों के झुंड को भगाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला के पति को जानकारी देते हुए उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर मे मचा कोहराम

जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे पति को जब अन्नपूर्णा की मौत का पता चला तो वह बदहवास होकर गिर गए।उन्होंने कहा पत्नी ने कुंभ ले चलने के लिए कहा था। गुरुवार का प्लान भी बन गया था।पता नहीं था यह दिन देखना पड़ेगा। अब उसकी अस्थियां ही कुंभ में विसर्जित करूंगा। परिवार उनका इंतजार कर रहा था, लेकिन त्यौहार के माहौल में घर में कोहराम मच गया।

Also Read

कमरे में मिला लिपिक का शव-जहरीली गैस से मौत की आशंका... पुलिस-फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

15 Jan 2025 10:37 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: कमरे में मिला लिपिक का शव-जहरीली गैस से मौत की आशंका... पुलिस-फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें