मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में शनिवार शाम को तीन बदमाशों ने लक्ष्मीनगर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और नाकाबंदी के चलते बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान लूटी गई नगदी, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की
मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार : ज्वैलरी शॉप में की थी लूट, बाइक और हथियार बरामद
Jan 12, 2025 11:22
Jan 12, 2025 11:22
गोली लगने से घायल हुए दो बदमाश
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए नाकाबंदी शुरू कर दी। देर रात, मथुरा राया मार्ग स्थित गांव दीवाना के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप दो बदमाशों, पिंकल पुत्र संजीव और विशाल पुत्र महिपाल, निवासी बुलंदशहर, गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनके एक अन्य साथी मासूम पुत्र तैमूर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों से सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये में से सात हजार रुपये, एक अवैध तमंचा और कुछ कागजात बरामद किए हैं। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि यह बदमाश पहले भी दिल्ली में लूट की वारदातों में शामिल थे और तिहाड़ जेल में रह चुके हैं। ये आदतन अपराधी हैं, जो जेल से बाहर आते ही फिर से लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस अब इनके गैंग के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
पुलिस का प्रयास और कार्रवाई
पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लिया और तुरंत हरकत में आकर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से नाकाबंदी की गई और मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस की तत्परता और बहादुरी ने इस लूट के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
Also Read
12 Jan 2025 09:15 PM
थाना सुरीर क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुकानदार ने वाशिंग मशीन की शिकायत करने आये ग्राहक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने शव थाने पर रख जमकर हंगामा किया। और पढ़ें