🔴महाकुंभ 2025 Live : पौष पूर्णिमा पर सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

पौष पूर्णिमा पर सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
UPT | महाकुंभ का पहला स्नान पर्व

Jan 13, 2025 08:55

प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ का श्रीगणेश हो गया है। कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे। इसमें से पहला शाही स्नान 13 जनवरी को और दूसरा दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा...

Jan 13, 2025 08:55

08:49 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ के शुभारंभ पर पीएम मोदी बोले- पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।


----------------------------------------

08:49 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के दौरान आज सुबह 7:30 बजे तक पैंतीस लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

----------------------------------------

08:46 am, 13 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए घोड़ा-माउंटेड पेट्रोल  तैनात किए हैं। प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान ये घुड़सवार पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार गश्त करेंगे।

----------------------------------------

08:14 am, 13 जनवरी 2025
भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कीं, जब वे कुंभ और महाकुंभ के अवसर पर अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ प्रयागराज आया करते थे। साथ ही, उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की।

 


----------------------------------------

08:04 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारी की है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 7000 विशेष बसें संचालित की हैं। इसके साथ ही, शहर में भीड़भाड़ कम करने और श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए 350 शटल बसें उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्य स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बस सेवाओं को पूरी तरह मुफ्त रखने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालु इन शटल बसों में बिना कोई किराया दिए सफर कर सकते हैं।

 

----------------------------------------

07:53 am, 13 जनवरी 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए पौष पूर्णिमा की बधाई दी और महाकुंभ के शुभारंभ की जानकारी दी।
----------------------------------------

07:34 am, 13 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु।
 
----------------------------------------

07:30 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्रित हो रहे हैं। इस बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे हैं। प्रयागराज में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

----------------------------------------

06:55 am, 13 जनवरी 2025
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे। जितेश ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं। व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए।
 
----------------------------------------

06:26 am, 13 जनवरी 2025
शाही स्नान के अवसर पर विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र डुबकी लगाई।
 
----------------------------------------

06:23 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के लिए मेले के क्षेत्र में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। संगम क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न घाटों और मार्गों पर सुरक्षा बल सतर्क हैं।
 
----------------------------------------

06:22 am, 13 जनवरी 2025
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो गया है। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करते हुए पुण्य अर्जित किया।
 
----------------------------------------

06:15 am, 13 जनवरी 2025
तीर्थराज प्रयाग में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ किया। पौष पूर्णिमा का प्रारंभ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:32 बजे हुआ, लेकिन भक्तों का आस्था प्रवाह रविवार आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर उमड़ने लगा
 
----------------------------------------

06:11 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

----------------------------------------

Prayagraj News :
प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। कुंभ का 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा। वहीं महाकुंभ का पहला शाही स्नान पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है। कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे। इसमें से पहला शाही स्नान 13 जनवरी को और दूसरा दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। स्नान से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए उत्तर प्रदेश टाइम्स से जुड़े रहे...
 

Also Read

संगम नोज पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़, सभी घाटों पर मोक्ष की डुबकी

13 Jan 2025 09:13 AM

प्रयागराज प्रयागराज में पहले स्नान पर्व पर अपार जनसैलाब : संगम नोज पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़, सभी घाटों पर मोक्ष की डुबकी

न केवल देश-प्रदेश बल्कि विदेशों से आए लाखों श्रद्धालुओं के जप-तप और पुण्य-मोक्ष का मार्ग बनने के साथ ही, एकता के सूत्र में बांधने वाला एक ऐसा माध्यम बन गया जिसकी तुलना किसी अन्य घटना से होना असंभव है। और पढ़ें