एसओजी टीम ने यमुनाएक्सप्रेसवे थाना मांट क्षेत्र में 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ने में सफ़लता हाँसिल की है।जिसके खिलाफ जनपद के ज्यादतर थानों में 19 आपराधिक मुक़द्दमे दर्ज़ हैं।
Mathura News : पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद
Dec 22, 2024 10:02
Dec 22, 2024 10:02
मुठभेड़ में फरमान गिरफ्तार
यमुनाएक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 104 के पास पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरमान किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही फरमान को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस टीम को देख कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे फरमान घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
19 आपराधिक मामले दर्ज
22 वर्षीय गैंगस्टर फरमानपुत्र शेर मोहम्मद, निवासी सुखदेव नगर, आदतन अपराधी है। उसकी सूची में चोरी, लूट, छिनैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। फरमान के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कम उम्र से ही अपराध की दुनिया का बादशाह बनने का सपना देखता था। उसकी गैंग के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को थी, और इस कार्रवाई ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस टीम ने फरमान के पास से अवैध तमंचा और कारतूस के अलावा 6000 रुपये की नगदी और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की। यह मुठभेड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई और योजनाबद्ध ऑपरेशन का परिणाम है, जो अपराधियों के खिलाफ चल रहा है।
Also Read
22 Dec 2024 03:14 PM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 22 दिसंबर को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न जनपदों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे... और पढ़ें