महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है।
महाकुंभ 2025 : साबरमती से बनारस तक चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट
Dec 22, 2024 14:47
Dec 22, 2024 14:47
ट्रेन का रूट और समय
09421 साबरमती-बनारस कुंभ मेला विशेष ट्रेन 19, 23 और 26 जनवरी 2025 को साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और रास्ते में विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए बनारस पहुंचेगी। इस ट्रेन के रूट में गांधीनगर केपिटल, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुण्डला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। यह ट्रेन बनारस 14:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा
वापसी यात्रा में, 09422 बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी 2025 को शाम 19:30 बजे बनारस से रवाना होगी। यह ट्रेन ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, रानी, फालना, पिण्डवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, और गांधीनगर केपिटल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए साबरमती 01:25 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन के कोच
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच और एसएलआर/डी के 02 कोच होंगे। इन कोचों की व्यवस्था यात्रियों को एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचालित यह विशेष कुंभ ट्रेन श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ मेला 2025 में पहुंचने के लिए सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेगी और इस दौरान भारतीय रेलवे के यात्री सुविधाओं को और भी बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा।
Also Read
22 Dec 2024 06:46 PM
सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक सिकंदर उर्फ सब्बू को लंगरपुर गांव से गिरफ्तार किया है... और पढ़ें