बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा क़स्बा के रेतिया बाजार में किया गया।
Mathura News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मथुरा में बैठक और शांति यात्रा का आयोजन
Dec 02, 2024 18:00
Dec 02, 2024 18:00
अत्याचार के खिलाफ मथुरा में आरएसएस की बैठक
बैठक के बाद आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्वा में शांति यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति को हिंदू एकता के प्रति जागरूक करना था। यात्रा रेतिया बाजार से शुरू होकर कटरा बाजार, मथुरा मार्ग, पुलिस चौकी के समीप नेहरू पार्क तक पहुंची और यहीं पर इसका समापन हुआ। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए, जिनमें "बांग्लादेश मुर्दाबाद" और "हिंदू एकता जिंदाबाद" के नारे प्रमुख थे।
जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकजुट रहने का आह्वान
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, कृपाल सिंह, रामप्रकाश शर्मा, मुकेश पाठक, कालीचरन, प्रमोद कुमार, उत्तम अग्रवाल, भूपेंद्र बासिष्ठ, मानसिंह, मोहित अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आगामी 4 दिसंबर को मथुरा में होने वाली विशाल जनसभा में भाग लेने का आह्वान किया। इस जनसभा में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया जाएगा और हिंदू समाज की एकता को मजबूती से प्रस्तुत किया जाएगा।
Also Read
3 Dec 2024 06:18 PM
थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। और पढ़ें