Mathura News : जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, मे​डल जीतकर मिली खुशी

जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, मे​डल जीतकर मिली खुशी
UPT | खिलाड़ियों को पुरस्कार देते आयोजक।

Jan 13, 2025 16:27

माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये शासन स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे बालक बालिकाएं खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। सोमवार को...

Jan 13, 2025 16:27

Mathura News : माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये शासन स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे बालक बालिकाएं खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। सोमवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज राया के खेल मैदान पर जिलास्तरीय माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के दर्जनों विद्यालयों के बालक बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। 

इन्होंने मारी बाजी
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक यशपाल सिंह, डीसीएफ के पूर्व चैयरमैन कृष्ण कुमार शर्मा, कॉलेज प्रबन्धक अरविंद शर्मा ने किया। इस दौरान बॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी आदि खेलों में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कबड्डी में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की दो टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। कुश्ती में 30 किलोग्राम भारवर्ग में जवाहर इंटर कॉलेज के जतिन माहौर, 35 किलोग्राम भार में प्रदीप गोला, 40 में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अजय, 45 में लव कुमार और 50 किलोग्राम भारवर्ग में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के विष्णु का मुकाबला अच्छा रहा। इसी क्रम में बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाजना इंटर कॉलेज और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज राया के बीच फ़ाइनल मुकाबला हुआ। इसमें विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल दिए गये।

खेलों से निखरती हैं प्रतिभाएं
कॉलेज प्रबन्धक अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेलकूद के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना भी पैदा होती है। जो समाज में जाति धर्म जैसी बेड़ियों के बंधन को तोड़ती हैं। शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलकूद से भी जुड़ना जरूरी है। जिससे शारीरिक स्वस्थता के साथ मानसिक तनाव दूर होता है। माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल टीमों का चयन मण्डल औऱ प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में होगा। 

Also Read

व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

14 Jan 2025 08:04 PM

आगरा Agra News : व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें