मथुरा में पुलिस मुठभेड़ : पति की हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पति की हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
UPT | एसएसपी ने किया मामले का खुलासा।

Nov 25, 2024 22:06

थाना हाईवे क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में हत्या के आरोप में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घटना इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर के समय घटी, जब पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई।

Nov 25, 2024 22:06

Mathura News : थाना हाईवे क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में हत्या के आरोप में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घटना इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर के समय घटी, जब पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर, थाना फरह को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके साथ ही, दो अन्य बदमाशों और मृतक उमेश की पत्नी सुमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या की साजिश का खुलासा
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मृतक उमेश की पत्नी सुमन के अपने पति से संबंध बेहद खराब थे, जिसके कारण घर में रोजाना झगड़े होते थे। इन विवादों से परेशान होकर सुमन ने अपने प्रेमी पवन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। पवन ने हत्या के लिए अपने साथियों को बुलाया, जिनमें से एक प्रमुख शख्स कुनाल पुत्र देशराज सिंह, निवासी हाथिया, थाना बरसाना था। उमेश की हत्या के लिए सुमन ने अजय को चांदी के आभूषण भी दिए, जिन्हें उसने 17,000 रुपये में बेच दिया। हत्या के बाद सुमन ने वादा किया था कि वह जायदाद बेचकर सुपारी के 8 लाख रुपये अजय और उसके साथियों को देगी।

घर की रेकी और लोकेशन ट्रैकिंग
हत्या से पहले, सुमन और उसके प्रेमी पवन ने उमेश के घर की रेकी की, लेकिन पहले प्रयास में वे सफल नहीं हो सके। घटना के दिन 18 नवंबर को सुमन मायके चली गई थी, लेकिन 22 नवंबर को उसने अपने भाई निशू के मोबाइल से लगातार अपने पति उमेश की लोकेशन ट्रैक की। उसने उमेश की लोकेशन अपने प्रेमी पवन को भेजी, जिसके आधार पर बदमाश अजय और कुनाल पल्सर मोटर साइकिल पर उमेश के घर के पास पहुंचे।



पान मसाला खरीदने के बहाने मार दी गोली
रात करीब 11 बजे, बदमाशों ने उमेश के दरवाजे पर दस्तक दी और पान मसाला खरीदने की बात कही। जैसे ही उमेश ने खोखे की ओर कदम बढ़ाया, बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी और वहां से भाग निकले। घटना के बाद, पवन ने सुमन को इस साजिश की सफलता की जानकारी दी।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, पत्नी की गिरफ्तारी से खुला राज
घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। स्थानीय लोगों ने थाने पर हंगामा किया, जिससे पुलिस पर दबाव बढ़ गया। एसएसपी ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। सुमन पर शक के आधार पर जांच की गई, जिससे धीरे-धीरे साजिश की पूरी कहानी सामने आई और सुमन की गिरफ्तारी के साथ साजिश का पर्दाफाश हो गया।

Also Read

बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई कार्रवाई, कोयला भट्ठी और पॉलीथिन उपयोग पर भारी जुर्माना

25 Nov 2024 08:02 PM

आगरा नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने उठाए कड़े कदम : बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई कार्रवाई, कोयला भट्ठी और पॉलीथिन उपयोग पर भारी जुर्माना

शहरी सीमा में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त के दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही... और पढ़ें