राधारानी को लेकर आमने-सामने दो कथावाचक : प्रदीप मिश्रा पर भड़के प्रेमानंद महाराज, फिर सबूत के साथ मिला जवाब

प्रदीप मिश्रा पर भड़के प्रेमानंद महाराज, फिर सबूत के साथ मिला जवाब
UPT | राधारानी को लेकर आमने-सामने दो कथावाचक

Jun 13, 2024 17:08

देश के दो जाने-माने कथावाचक प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज एक विषय को लेकर आमने-सामने आ गए है। दोनों ने एक-दूसरे पर बिना नाम लिए आरोप लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Jun 13, 2024 17:08

Short Highlights
  • राधारानी को लेकर आमने-सामने दो कथावाचक
  • प्रदीप मिश्रा पर भड़के प्रेमानंद महाराज
  • फिर सबूत के साथ मिला जवाब
Mathura News : देश के दो जाने-माने कथावाचक प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज एक विषय को लेकर आमने-सामने आ गए है। दोनों ने एक-दूसरे पर बिना नाम लिए आरोप लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये विवाद तब शुरू हुआ, जब प्रदीप मिश्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई, जिसमें वह राधा से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल प्रदीप मिश्रा मध्य प्रदेश के सिहौर जिले के कथावाचक हैं। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसमें प्रदीप मिश्रा बता रहे हैं कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं। मिश्रा ने कहा कि राधा रावल गांव की रहने वाली थीं। बरसाने में राधा जी के पिता जी की कचहरी थी। राधा साल में एक बार कचहरी पर जाती थी। इसलिए उसका नाम बरसाना है कि बरस में एक बार आना। उन्होंने आगे कहा कि श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी।

प्रेमानंद महाराज ने दर्ज की आपत्ति
राधा पर प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। श्री जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो। गुस्से में प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि तुम देख लेना किसी काम के नहीं रह पाओगे। ये श्राप नहीं, परिणाम बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि राधा जी भोली हैं लेकिन उनके सेवक काल है। श्री जी के बारे में ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों की बातें सुनकर पुरखा तर नहीं जाएंगे, वो नरक जाएंगे।

प्रदीप मिश्रा ने दिया जवाब
प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को जवाब देते हुए कहा कि वीडियो 14 साल पुरानी है और काटकर अपलोड की गई है। आपने पूरी वीडियो नहीं सुनी। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ब्रज चौरासी कोस में कोसी के पास जाव गांव में मंदिर बना है, जिसमें अनय घोष, राधा, जटिला, कुटिला का मंदिर बना हुआ है। ब्रह्म वैवर्त पुराण के पृष्ठ संख्या 271, अध्याय 49 के अंतर्गत ये प्रसंग लिखा है।'

Also Read

गोलगप्पे बेचने वाले ने की दंपति की हत्या, लोहे की रॉड से पीटकर उतारा मौत के घाट

5 Jul 2024 12:26 PM

मैनपुरी करहल में दिल दहला देने वाली घटना : गोलगप्पे बेचने वाले ने की दंपति की हत्या, लोहे की रॉड से पीटकर उतारा मौत के घाट

72 वर्षीय बृजबिहारी वर्मा, जो आजाद हिंद इंटर कॉलेज से सहायक प्रयोगशाला तकनीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, अपनी पत्नी यशोदा के साथ शांतिपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन उस दिन उनकी नियति ने एक भयानक मोड़ ले लिया। और पढ़ें