बीता हुआ साल पुलिस को चुनौती देकर गया। साल के अंतिम दिन चोरी की एक बड़ी घटना हो गई। करोड़ों के माल पर हाथ साफ कर बदमाश फ़रार हो गये। चोरी की वारदात थाना हाइवे क्षेत्र के सतोहा चौकी अंतर्गत पॉश कॉलोनी शिबासा स्टेट में...
Mathura News : गिरिराज जी की परिक्रमा करने गए व्यापारी का घर साफ, एक करोड़ का माल ले गए चोर
Jan 01, 2025 12:11
Jan 01, 2025 12:11
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सुशील दीवान व्यापारी की होली गेट के पूजा मार्केट में मंगलम साड़ी के नाम से दुकान है। साल का अंतिम दिन होने के कारण मकान स्वामी अपने परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा करने गए थे। जब पूरा परिवार परिक्रमा कर लौटा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मकान स्वामी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना हाईवे पुलिस और रिफाइनरी क्षेत्रधिकारी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग्स स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत इकट्ठा किए। देर रात तक पुलिस घर पर सबूतों को एकत्रित करती रही।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
बदमाशों ने चोरी की घटना को घर का ताला तोड़कर अंजाम दिया। मकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने करीब 720 ग्राम सोना, चांदी का सामान और नगदी पार किया है। बदमाश अपने साथ लगभग एक करोड़ का सामान ले गए हैं। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने तहरीर दी है। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
3 Jan 2025 08:57 PM
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर हैं। आरोप है कि जिले के अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं... और पढ़ें