गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम में 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा रफ्तार से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ. अनुज प्रभारी उद्यान को दिए
Ghaziabad News : इंदिरापुरम के पार्कों को हरा-भरा बनाएगा निगम, होगा ओपन जिम
Jan 04, 2025 20:40
Jan 04, 2025 20:40
- जनचौपाल लगाकर नगर आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं
- समस्याओं के समाधान के लिए निगम जनता के द्वार
- इंदिरापुरम के 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ
सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार हेतु अपील की
जन चौपाल के दौरान नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार हेतु अपील की, क्षेत्र वासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग कर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों को देने के लिए भी अपील की गई, इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई जिस पर नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारी एसके राय को अभियान चलाने के निर्देश दिए गएl
धन्यवाद तथा स्वागत भी किया गया
वार्ड संख्या 57 वार्ड संख्या राधेश्याम त्यागी, वार्ड संख्या 100 संजय सिंह, वार्ड संख्या 79 हरीश वार्ड संख्या 81 धीरज वार्ड संख्या 87 अनुज वार्ड संख्या 99 अभिनव जैन व अन्य निवासियों द्वारा नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों का इंदिरापुरम हैंडओवर को लेकर धन्यवाद तथा स्वागत भी किया गया साथ ही सीवर मैन हाल ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा भी की गई।
इंदिरापुरम में 97 पार्कों को सुसज्जित
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम में 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा रफ्तार से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ. अनुज प्रभारी उद्यान को दिए गए। डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि सभी वार्डों में ओपन जिम भी लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जन चौपाल के दौरान क्षेत्रवासियों ने इंदिरापुरम अंतर्गत
निर्माण तथा जलकल विभाग को भी इंदिरापुरम क्षेत्र में रफ्तार से कार्य करने के लिए कहा गया, जन चौपाल के दौरान क्षेत्रवासियों ने इंदिरापुरम अंतर्गत बनने वाले जोनल ऑफिस पर प्रशंसा जाहिर की। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इंदिरापुरम क्षेत्र में भी विकास के कार्यों को रफ्तार देने का कार्य निगम कर रहा है जो की सराहनीय है।
Also Read
6 Jan 2025 12:49 PM
नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र में एक महिला शेफ ने रेपिडो स्कूटी चालक पर छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है... और पढ़ें