कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सन्त महात्माओं का विरोध जारी है। सन्तों की पहले दौर की पंचायत में प्रदीप मिश्रा को माफी मांगने के लिए कहा गया था। परंतु...
मथुरा से बड़ी खबर : कथावाचक के खिलाफ सन्तों ने की महापंचायत, जानिए क्या लिया निर्णय...
Jun 24, 2024 22:40
Jun 24, 2024 22:40
रसमण्डप में हुआ महापंचायत का आयोजन
बताते चलें कि प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर सोमवार को मानपुर स्थित रसमण्डप में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के माध्यम से बृज के सभी संतों ने विरोध प्रकट किया। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बोलते हुए कहा कि एक प्रसिद्ध कथावाचक ने भी टिप्पणी की थी, सनातन का अपमान केवल क्षमा ही नही है। एक विशेष तरह से इस प्रकार का अभियान चल रहा है, जो कि हमारे सनातन धर्म का समय समय पर अपमान करते रहते है। इसी क्रम में शिव कथावचक प्रदीप मिश्रा द्वारा भी राधा रानी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर दी है। यदि समय रहते पहले ही इस प्रकार के लोगों पर कठोर कार्यवाही हो जाती तो किसी की हिम्मत नही थी कि हमारे सनातन धर्म के खिलाफ बोल सकें।
बृज चौरासी कोस में पूर्णत प्रवेश बन्द हो
पदम फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रजवासी इतने आहत हैं कि उक्त कथावाचक को कठोर से कठोर दंड मिले। पहले दौर की पंचायत में 7 दिन का समय माफ़ी मांगने के लिए दिया गया था। आह्वान किया कि इस महापंचायत में उचित निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा का ब्रज में प्रवेश बंद किया जाए। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि पूरे बृज चौरासी कोस में पूर्णत प्रवेश बन्द हो और इस निर्णय का सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव किया। डॉ हरिमोहन गोस्वामी ने नंदगॉव समाज की तरफ से बोलते हुए कहा कि जब तक प्रदीप मिश्रा बरसाना राधा रानी के दरबार मे आकर माफी नही मांगेगा तब तक उसको ब्रज में नही घुसने दिया जाएगा।
कथा वाचक के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी
उसे राधा तत्व के बारे में कोई भी जानकारी नही है। जादू टोटका करके वो लोगों को वेवकूफ बना रहा है। आचार्य बद्रीश ने कहा कि इस महापंचायत में सनातन धर्म से जुड़े सभी बृज क्षेत्र के लोग मौजूद रहे हैं। जिनके द्वारा एकजुट होकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथावाचक के ख़िलाफ़ आन्दोलन की रणनीति तैयार की गई है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें