शंकराचार्य स्वामी अधोक्षज्जजानन्द देवतीर्थ महाराज ने तिरुपति बालाजी में प्रसाद में पाई गई मिलावट पर आपत्ति जाहिर की है। अधोक्षज्जजानन्द जी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने धर्माचार्यों के बोर्ड के...
Mathura News : तिरुपति बालाजी प्रसाद में मिलावट पर शंकराचार्य ने आपत्ति जताई, जानें क्या कहा...
Sep 27, 2024 13:33
Sep 27, 2024 13:33
ये हैं मुख्य मांगें
अधोक्षज्जजानन्द महाराज ने कहा कि सरकारी अधिकारियों को इस मामले में कोई ज्ञान नहीं है और न ही कोई ट्रेनिंग ली है। उन्होंने धर्मगुरुओं की एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करने की बात कही, जो तिरुपति के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई के लिए सरकारों को बताएगी। उन्होंने सरकारी नियंत्रण से मंदिरों को मुक्त करने की भी मांग की है।
सीएम योगी के आदेश का स्वागत
शंकराचार्य स्वामी अधोक्षज्जजानन्द ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह आवश्यक है। खान पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी है, जिससे खाने वाले को यह पता रहे कि वह कहां खा रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें