मथुरा में एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव मारा गया। ये बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और कई गैंग के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर किलिंग करता था। इस पर करीब 40 मुकदमे दर्ज थे।
मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन गिरोह का शूटर ढेर : UP STF के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी पंकज यादव मारा गया
Aug 07, 2024 12:50
Aug 07, 2024 12:50
कौन था पंकज यादव
पंकज यादव मऊ जिले के तहिरापुर गांव का रहने वाला था। वह अपराध की दुनिया में एक कुख्यात नाम था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी सहित लगभग 40 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह न केवल स्थानीय स्तर पर सक्रिय था, बल्कि उसके संबंध प्रसिद्ध माफिया मुख्तार अंसारी और बिहार के शहाबुद्दीन गिरोह से भी थे। इन संबंधों ने उसे एक खतरनाक और व्यापक नेटवर्क वाला अपराधी बना दिया था।
मन्ना सिंह हत्याकांड से जुड़ा था
पंकज यादव की कुख्याति का एक प्रमुख कारण मऊ में हुए ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड से जुड़ा था। इस मामले में वह न केवल आरोपी था, बल्कि उस पर इस मामले के मुख्य गवाह और उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या का भी आरोप था।
पुलिस पर दागे दस राउंड
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के नेतृत्व में टीम ने जब पंकज यादव को घेरा, तो उसने पुलिस पर दस राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। घायल अवस्था में पंकज यादव को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। इसके अलावा, एक अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश आसपास के इलाकों में जारी है।
Also Read
22 Dec 2024 10:39 AM
आगरा में आज पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 18,000 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा 41 केंद्रों पर होगी और सुरक्षा की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी को रोकने के ... और पढ़ें