आगरा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 : बोले नगरायुक्त- शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए कस लें कमर

बोले नगरायुक्त- शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए कस लें कमर
UPT | कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि

Dec 18, 2024 23:49

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल अभी तक नगर निगम की आय का स्रोत बढ़ाने के प्रयास में जुटे हुए थे। यही नहीं बकायेदारों से भी वसूली की जा रही थी। अब...

Dec 18, 2024 23:49

Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल अभी तक नगर निगम की आय का स्रोत बढ़ाने के प्रयास में जुटे हुए थे। यही नहीं बकायेदारों से भी वसूली की जा रही थी। अब नगर आयुक्त ने आगरा को स्वच्छता में नंबर एक पायदान पर पहुंचाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसको लेकर उन्होंने जनसहभागिता पर बल दिया। इसको लेकर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें कैपेसिटी विल्डिंग विषय पर विचार विमर्श किया गया। 

आगरा को नंबर वन बनाने के लिए  सभी को करनी होगी मेहनत
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक नगरी आगरा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने का सपना देखा है। मेरा ये सपना आप सभी लोगों के सहयोग के बिना साकार होना संभव नहीं है। इस सपने को साकार करने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर पूरी मेहनत करनी होगी। आने वाले साठ दिन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अतः अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी से कमर कस लें। इस दौरान राष्ट्र कवि दुष्यंत की कविता की पंक्तियां सुनाते हुए कहा "कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो" से अपना संबोधन समाप्त करते हुए नगरायुक्त ने उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार किया। 

निरीक्षण के लिए कभी आ सकती है केन्द्र सरकार की टीम
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ.संजीव वर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए भारत सरकार की टीम कभी भी सर्वेक्षण के लिए आ सकती है। इसलिए सभी निगम कर्मिर्यों और सहयोगी संस्थाओं को पूरी तरह से अलर्ट रहना है। कार्यक्रम के दौरान विचार व्यक्त करते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान देखे जाने वाले मानकों सफाई व्यवस्था, शौचालय, सौंदर्यीकरण, विकास और चलाये जा रहे प्रोजैक्ट आदि के कार्यों को एक सप्ताह में चाक चौबंद कर लिया जाए। इसके लिए जरुरी है कि सभी लोग एक टीम की तरह से कार्य करते हुए लगातार निरीक्षण कर एक दूसरे के क्षेत्रों की कमियों को अवगत करा कर निस्तारित कराते रहें। 

स्वच्छता को लेकर लगाये जाएं साइन बोर्ड 
सीएंडडी वेस्ट, वाटर लॉगिंग, कूड़े का सेग्रीगेशन, कंपोस्ट प्लांट, डिवायडरों, डस्टविन और वॉल पेंटिंग आदि को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। कहीं कोई कमी न रह जाए। सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को लेकर साइन बोर्ड लगाये जाएं। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कहीं भी और कभी भी आकर कर्मचारियों के साथ साथ लोगों से भी स्वच्छता के विषय में सवाल जवाब कर सकती है। जरुरी है कि हम कार्य के साथ जनता को भी अपने कार्यों के प्रति जागरुक कर उनकी सहभगिता कराएं। 

इंदौर नगर निगम का स्वच्छता रैंकिग में अहम स्थान
प्रोजेक्टर के माध्यम से नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों का भी प्रदर्शन किया गया। इंदौर नगर निगम द्वारा पिछले कुछ सालों में स्वच्छता रैंकिग में अहम स्थान बनाये जाने पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुछ साल पहले तक उनकी स्थिति भी आगरा से जुदा नहीं थी। सीमित संसाधनों और जनसहभागिता के दम पर उन्होंने देश भर में एक मुकाम बनाया है। अगर हम सभी प्रण कर लें तो इसे आगरा भी कर सकता है। याद रखें कि हम सभी एक चेन के रुप में कार्य कर रहे हैं, जहां भी हमारी कड़ी कमजोर होगी वहीं से हमारी रैंकिंग भी प्रभावित होना प्रारंभ हो जाएगी। 

हर जोन की टीमें बनाकर किया गया ग्रुप डिस्कशन  
कार्यक्रम के दौरान "मेरा जोन, मेरी जिम्मेदारी" के तहत हर जोन की टीमें बनाकर ग्रुप डिस्कशन भी किया गया। इसके बाद ग्रुप लीडर्स ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं और सुझाव भी दिये। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सह प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन सुदेश कुमार, जेडएसओ, सीएसएफआई, एसएफआई नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों के अलावा नगर निगम की सहयोगी संस्थाएं बवाक, जेएसएनवायरो, स्वच्छता कारपोरेशन, संवेदना डवलेपमेंट सोसायटी और नेचर ग्रीन के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Also Read

चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा, 10 लाख रूपये कीमत की ज्वेलरी बरामद 

19 Dec 2024 07:49 PM

आगरा आगरा जीआरपी को मिली बड़ी सफलता : चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा, 10 लाख रूपये कीमत की ज्वेलरी बरामद 

आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चलती ट्रेनों में चोरी और छीना-झपटी की... और पढ़ें