आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को 25 लाख रुपये देने के लिए अपने 8 वर्षीय भांजे का अपहरण कर लिया।
गर्लफ्रेंड को 25 लाख देने के लिए भांजे का अपहरण : शादी में शामिल होकर रचा प्लान, सुसाइड से पहले आगरा STF ने दबोचा
Dec 29, 2024 21:54
Dec 29, 2024 21:54
भांजे का अपहरण और फिरौती की साजिश
अपहरणकर्ता शाहबाज, जो आफाक का मामा है, ने अपने भांजे को साइकिल दिलाने का लालच देकर अगवा कर लिया। उसने बच्चे को मारपीट कर बेहोश कर दिया और मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। फिरौती के लिए उसने फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बच्चे को जीआईडीसी दमन गंगा के पास झाड़ियों से बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया।
गर्लफ्रेंड की धमकी बनी अपराध की वजह
शाहबाज ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में डेटा एनालिस्ट के तौर पर काम करता था। वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड निकोल मेंडोस ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर 25 लाख रुपये की मांग की थी। वीडियो वायरल करने और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी के चलते उसने फिरौती की साजिश रची।
आगरा STF ने सुसाइड से पहले बचाया
घटना के बाद शाहबाज गुजरात से भागकर मथुरा और फिर आगरा पहुंचा। वहां उसने अपने पिता को फोन कर सुसाइड की बात कही। गुजरात पुलिस ने आगरा STF को जानकारी दी। STF ने फोन पर शाहबाज से बातचीत की और उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शादी में शामिल होकर रचा प्लान
अपहरण के दौरान शाहबाज ने अपने दो साथियों को भी शामिल किया था। वह खुद भी शादी समारोह में शामिल होकर पुलिस और परिजनों के साथ बच्चे की खोजबीन का नाटक करता रहा। इस घटना ने न केवल शाहबाज के परिवार को झकझोर दिया, बल्कि समाज में रिश्तों की अहमियत पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने शाहबाज को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया।
Also Read
1 Jan 2025 07:14 PM
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा हो गया है... और पढ़ें