कर्नाटक के किष्किंधा से निकली हनुमान रथ यात्रा बुधवार को संभल पहुंची। इस यात्रा का नेतृत्व स्वामी गोविंदानंद सरस्वती कर रहे थे।
संभल पहुंची कर्नाटक से चली हनुमान रथ यात्रा : गदा लेकर आगे-आगे चले सीओ अनुज चौधरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Jan 01, 2025 20:34
Jan 01, 2025 20:34
46 साल बाद मंदिर के कपाट खुले
हनुमान रथ यात्रा ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में 46 वर्षों बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर तक का सफर तय किया। मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से भी भक्त यहां पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर रथ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।
भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन
यात्रा के दौरान सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चलते रहे। उनके इस रूप ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और वे श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गए। रथ यात्रा जब प्रसिद्ध कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंची तो वहां भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सीओ अनुज चौधरी ने स्वामी गोविंदानंद सरस्वती के साथ मिलकर पूजा में भाग लिया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस धार्मिक आयोजन में भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान भक्तों ने धार्मिक भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कर्नाटक से आई इस रथ यात्रा ने स्थानीय धार्मिक वातावरण को और भी जीवंत बना दिया है।
Also Read
4 Jan 2025 01:35 PM
संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद को लेकर मस्जिद कमेटी ने बड़ा कदम उठाया है। मस्जिद कमेटी ने संभल की जिला अदालत में चल रहे मुकदमे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की... और पढ़ें