Agra News : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर 300 परिवारों में गूंजी किलकारियां, दोगुनी हो गईं खुशियां

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर 300 परिवारों में गूंजी किलकारियां, दोगुनी हो गईं खुशियां
Uttar Pradesh Times | बच्चों के जन्म से परिवारों की खुशियां दुगनी हो गईं

Jan 23, 2024 15:46

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर सोमवार को आगरा जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में लगभग 300 बच्चों ने जन्म लिया। कई दंपत्तियों ने अपने डॉक्टर से सलाह लेकर 22 जनवरी को डिलीवरी करने की इच्छा जताई।

Jan 23, 2024 15:46

Short Highlights
  • कई दंपत्तियों ने अपने डॉक्टरों से सलाह ली और 22 जनवरी को डिलीवरी करने की इच्छा जताई
  • अस्पतालों में जब बच्चों की किलकारी गूंजी तो श्रीराम व सीता मैया के जयकारे गूंजने लगे
Agra News : प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आगरा जिले के काफी परिवारों में बच्चों की किलकारियां गूंजी। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में लगभग 300 बच्चों ने जन्म लिया। बच्चों की किलकारी गूंजते ही किसी परिवार ने श्रीराम तो किसी ने सीता मैया का स्वागत किया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से लोग काफी उत्साहित थे लेकिन बच्चों की किलकारी गूंजते ही इन परिवारों की खुशियां दुगनी हो गयी।

श्री कृष्णा हॉस्पिटल में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सात शिशुओं ने जन्म लिया
बताते चलें कि 22 जनवरी के दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण था। राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा हुई तो ज्योतिष के हिसाब से भी इस दिन अच्छे योग बन रहे थे। कई दंपत्तियों ने अपने डॉक्टरों से सलाह ली और 22 जनवरी को डिलीवरी करने की इच्छा जताई। इसके बाद डॉक्टरों ने भी उनका पूरा  मेडिकल किया और उसके बाद ही उनकी डिलीवरी आवंटित की गई। 22 जनवरी को उन महिलाओं के सिजेरियन कर शिशुओं को जन्म दिलाया।

परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी
विभिन्न अस्पतालों में जब बच्चों की किलकारी गूंजी तो उसके साथ ही श्रीराम व सीता मैया के जयकारे गूंजने लगे। चारों ओर खुशियों का माहौल बन गया। इस दौरान उन परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी कोई कहने लगा कि प्रभु श्रीराम पधारे है तो किसी ने कहा सीता मैया का आशीर्वाद मिला है।

Also Read

शहर को मिलेगी प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी, इतनी लागत से होगी शुरुआत

28 Dec 2024 03:32 PM

आगरा आगरा को नर्व का तोहफा : शहर को मिलेगी प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी, इतनी लागत से होगी शुरुआत

नए साल की शुरुआत में आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आ रही है। प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी का तोहफा आगरा को मिलने जा रहा है, जो 125 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है... और पढ़ें