कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहाँ बिलहन गांव में एक 74 वर्षीय वृद्ध ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
Kanpur News : वृद्ध ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या, भाई की बीमारी से था परेशान
Dec 29, 2024 01:43
Dec 29, 2024 01:43
Kanpur News : कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां बिलहन गांव में एक 74 वर्षीय वृद्ध ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घर मे कोहराम मच गया और घर के बाहर इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने छोटे भाई की बीमारी के चलते मानसिक तनाव में थे।
लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र पुत्ती लाल अवस्थी खेती किसानी करने के साथ साथ सरकारी राशन की दुकान चलाते थे। उनके दो बेटों में बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश एक निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा बेटा सूर्य प्रकाश ज्वेलरी की दुकान चलाता है। शनिवार भोर पहर उन्होंने घर में मौजूद अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गले के पास गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जागे परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक उनकी ही मौत हो चुकी थी। कुछ ही देर में कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और सूचना पुलिस को दी।
भाई की बीमारी से थे परेशान
परिजनों के अनुसार मृतक के छोटे भाई रवि प्रकाश अवस्थी कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उनके इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई के बिखरे परिवार और उनके स्वास्थ्य देखकर वह मानसिक तनाव में चल रहे थे और तरह-तरह की बातें करते थे। शायद उसी गम में उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी शिवराजपुर अरविंद कुमार सिसोदिया के अनुसार आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
28 Dec 2024 08:43 PM
कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। और पढ़ें