नकली पिस्टल दिखाकर 50 हजार रुपये लूटे : एक आरोपी को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़कर पकड़ा, दो बाइक से हो गए फरार

एक आरोपी को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़कर पकड़ा,  दो बाइक से हो गए फरार
UPT | पकड़ा गया आरोपी व पिस्टल।

Dec 13, 2024 18:51

आगरा पुलिस कमिश्नरी में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पूर्वी जोन के थाना पिढोरा क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखाकर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Dec 13, 2024 18:51

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्वी जोन के थाना पिढोरा क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों की ओर से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने एक समूह में काम करने वाले युवक-युवती जो कि एजेंट के रूप में पैसे बांटने जा रहे थे, उन्हें दो बाइक सवार युवकों ने रोका और नकली पिस्टल दिखाकर 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया।



आसपास के लोगों ने आरोपी को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी 
बताया जा रहा है कि थाना पिढोरा में दोपहर एक समूह से जुड़े युवक-युवती जो कि एजेंट के रूप में काम करते हैं। उनको बदमाशों ने लूट लिया। घटना के दौरान लूट करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़कर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी बाइक से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक से नकली पिस्टल भी बरामद की। इस घटना के बाद, आसपास के लोगों ने आरोपी को बंधक बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी। 
 
लोगों में भय और आक्रोश 
थाना पिढोरा क्षेत्र के पूजा पब्लिक स्कूल के पास यह घटना घटित हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Also Read

मंडलायुक्त बोलीं-इस कल्चर के साथ धार्मिक स्थलों और व्यंजन कला को भी दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता

13 Dec 2024 09:43 PM

आगरा ताज कार्निवाल फेस्ट-2024 : मंडलायुक्त बोलीं-इस कल्चर के साथ धार्मिक स्थलों और व्यंजन कला को भी दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता

देश में ताज महोत्सव एक बड़े महोत्सव के रूप में जाना जाता है, जिसमें देशभर के शिल्पकार, कलाकार अपने राज्यों की संस्कृति, कल्चर, कला को आगरा के इस महोत्सव के माध्यम से पूरी दुनिया में... और पढ़ें