आगरा पुलिस कमिश्नरी के पूर्वी जोन थाना बाह में 27 जुलाई को उप निरीक्षक ने सरकारी पिस्टल गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच रिलायंस और एसओजी टीम नगर जोन को सौंपी गई। एसीपी सदर के नेतृत्व में जांच हुई। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को खांद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
थाने के मालगोदाम से गायब पिस्टल का खुलासा : तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा, डीसीपी ने कहा- बाजार में बेचने जा रहे थे
Dec 20, 2024 17:29
Dec 20, 2024 17:29
डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राजा बाबू ने थाना बाह में एक टिहरी विधि थी कि उसकी सरकारी पिस्टल गायब हो गई है। इसमें उपनिरीक्षक राजा बाबू और एक अन्य पुलिस कर्मी ने एक दूसरे पर पिस्टल गायब होने के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच एसीपी सदर विनायक भौसले को दी गई थी। एसीपी के नेतृत्व में पूर्वी और सिटी जोन की टीम पिस्टल को खोजने में जुट गई। डीसीपी ने बताया कि मुखबिर तंत्र से पुलिस को जानकारी मिली थी कि सरकारी पिस्टल चोरी प्रकरण को लेकर तीन युवक खांद चौराहे की तरफ से एक बाइक पर विक्रम पुर तिराहे की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल विक्रमपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों इसे बेचने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया
दरोगा की पिस्टल सहित 10 कारतूस एवं एक अन्य पिस्टल और बाइक बरामद
ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा
Also Read
20 Dec 2024 10:07 PM
अरे बबलू ये चालान कैसे आ गया। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी क्या। नहीं पापा मैंने तो गाड़ी ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाई थी। पता नहीं ये चालान पुलिस ने क्यों भेज दिया है... और पढ़ें