सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा

1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा
UPT | सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Dec 20, 2024 10:01

बिजली विभाग ने नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित उनके आवास पर छापा मारकर बिजली चोरी की पुष्टि की थी। इसके बाद विभाग ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Dec 20, 2024 10:01

Sambhal News : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बिजली विभाग ने नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित उनके आवास पर छापा मारकर बिजली चोरी की पुष्टि की थी। इसके बाद विभाग ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया 
बिजली विभाग की टीम ने दीपा सराय स्थित सांसद के आवास पर छापेमारी के दौरान बिजली चोरी का खुलासा किया। बताया गया कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। मामले की पुष्टि होने के बाद बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया और थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि यह जुर्माना बिजली चोरी से संबंधित नुकसान की भरपाई के लिए लगाया गया है।

अधिकारियों का बयान
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून के तहत कार्रवाई की गई है और किसी भी व्यक्ति को विशेष दर्जा नहीं दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और यदि जुर्माना समय पर अदा नहीं किया जाता तो संपत्ति की कुर्की जैसी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

आगे की प्रक्रिया
इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का पक्ष आना बाकी है। यदि वे इस जुर्माने को चुनौती देना चाहते हैं, तो कानूनी विकल्प उनके पास उपलब्ध हैं। फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।

Also Read

भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

20 Dec 2024 02:55 PM

संभल कड़ी सुरक्षा के बावजूद जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास : भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

युवक भगवा गमछा ओढ़े हुए था और सीधे मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया। सीढ़ियों पर उसने मत्था टेकने का प्रयास किया और फिर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। तभी तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। और पढ़ें