आगरा जनपद में तमाम प्रयासों एवं कवायदों के बावजूद दक्षिणांचल और बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरंट कंपनी की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही...
आगरा में बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान गरीब परिवार : 5 लाख रुपये का फर्जी बिल भेजकर काटा कनेक्शन
Jan 14, 2025 18:21
Jan 14, 2025 18:21
आगरा में बिजली कंपनी की दबंगई
पीड़ित हेमंत, जो थाना शाहगंज क्षेत्र के अजीत नगर गेट के पास खिरिया मोड़ में रहते हैं, ने बताया कि उनकी पुश्तैनी चाय की दुकान ही उनके परिवार का एकमात्र सहारा है। करीब डेढ़ महीने पहले टोरंट कंपनी ने उनके पिता शंकर लाल के नाम पर 5 लाख रुपये का फर्जी बिजली बिल भेज दिया। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने बिना सुनवाई के उनका कनेक्शन काट दिया। हेमंत ने बताया कि वह नियमित रूप से बिजली का बिल जमा करते आ रहे हैं, फिर भी उन्हें भारी-भरकम बकाया थोप दिया गया।
फर्जी बिल का आरोप
बिजली कनेक्शन कटने के कारण हेमंत का परिवार अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर है। पानी और अन्य जरूरतों के लिए वे पड़ोसियों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टोरंट कंपनी से शिकायत करने पर डीवीवीएनएल भेज दिया गया, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि एक गरीब परिवार आखिरकार कहां जाए, जब 15 साल से नियमित बिल भुगतान के बावजूद इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।
पीड़ित परिवार अंधेरे में
इस घटना ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और बिजली विभाग की मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें फिर से बिजली कनेक्शन और राहत मिल सके।
Also Read
14 Jan 2025 08:04 PM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें