समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान : सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, कहा- महाकुंभ में भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे तीर्थयात्री...
Jan 15, 2025 00:04
Jan 15, 2025 00:04
सरकार पर हमला बोलामकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद। pic.twitter.com/Rx1ZRHsH7m
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2025
इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ पर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वहां की सच्चाई कुछ और ही दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालु महाकुंभ में भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गरीब नाविकों की नावों पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रही है, जिससे वह और उनके परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के लगाए आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के हर काम में कमीशनखोरी चल रही है, जिससे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने वाराणसी को जापान के क्योटो जैसा स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन वहां की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और स्ट्रीट लाइट्स भी ठीक से काम नहीं कर रही हैं।
स्मार्ट सिटी पर सवाल उठाए
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर झूठे दावे किए हैं और विकास के नाम पर केवल नाटक किया है। उन्होंने लखनऊ में विकासनगर के बाद टेढ़ी पुलिया चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क के धंसने का उदाहरण देते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया।
Also Read
15 Jan 2025 10:01 AM
रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें