बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत सहित पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। यह विरोध अब उग्र रूप धारण कर आंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित हो रहा है।
Agra News : बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर भारत सहित पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार का विरोध अब उग्र होने के साथ साथ आंदोलन बनता दिखाई दे रहा है। आगरा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, अब इसी कड़ी में सनातन चेतना मंच 4 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेगा। इसमें जिले के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारिक सामाजिक संगठन और संत समाज शामिल होंगे। इस सम्बंध में जानकारी देने के लिए सोमवार को विश्व संवाद केंद्र में सनानत चेतना मंच के संयोजक पंकज खंडेलवाल ने बताया कि 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से पचकुंइया स्थित जीआईसी मैदान में धरना प्रदर्शन होगा। नगर के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक, मातृशक्ति से शामिल होने का आह्वान किया है।
हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं
पंकज खंडेलवाल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार कट्टरपंथी हमला कर उनकी हत्या कर रहे हैं। महिलाओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। वहां की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सनातन एकता मंच द्वारा आयोजित प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जीआईसी मैदान में बौद्ध और ईसाई धर्मगुरुओं के साथ हजारों लोग एकत्र होंगे
मंच के सह संयोजक अशोक पिप्पल ने बताया कि जीआईसी मैदान में बौद्ध और ईसाई धर्मगुरुओं के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों का एकत्रीकरण होगा। इसके लिए 6 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था, पेजजल, शौचालय के साथ ही 10 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। जब उत्तर प्रदेश टाइम्स द्वारा सनातन चेतना मंच के संयोजक पंकज खंडेलवाल से पूछा गया कि आख़िर आरएसएस बांग्लादेश में हो रहे इस अत्याचार पर अभी तक क्यों चुपी साधे हुए था, के लिए उन्होंने कहा कि आरएसएस सीधे किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं करता। इसके लिए सरकार और तमाम सामाजिक संस्थाएं हैं।, लेकिन आप बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर उत्पीड़न और जनसंहार को लेकर आरएसएस भारत सहित पूरी दुनिया में इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर बांग्लादेश में बढ़ रहे हमलों का विरोध ब्रिटिश और अमेरिकी संसद में भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रयास है कि इस मामले में केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर विराम लगाया जाए। अब इसको जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
अधिक से अधिक लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील
सह संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने बताया कि अधिक से अधिक लोग इस प्रदर्शन में शामिल हों, इसके लिए छोटी टोलियां बनायी गयी हैं। बाजार कमेटियों, सामाजिक संगठनों के लोगों से वार्ता की जा रही है। साथ ही प्रदर्शन के बाद भी नुक्कड नाटक, छोटी सभाओं के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक अत्याचारों के विरोध में जनजागृति का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, मधुकर चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। और पढ़ें