प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और पुलिस बल तथा सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही हैं। श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने के लिए रेलवे ने 10,000 से अधिक ट्रेनें चलाने के खास इंतजाम किए हैं।
महाकुंभ जाने के लिए रेलवे ने कसी कमर : नियमित ट्रेनों के अलावा 18 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन, जानें सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम
Jan 14, 2025 17:18
Jan 14, 2025 17:18
रेलवे विशेष इंतजाम किए हैं
ये ट्रेनें प्रयागराज होकर गंतव्य तक पहुंचती हैं
महाकुंभ में जाने के लिए 18 विशेष ट्रेनें शुरू कीं
वहीं 95556 - बनारस - भाव नगर टर्मिनल से 23 जनवरी और 21 एवं 27 फरवरी को आगरा फोर्ट से प्रयागराज जाएगी। 09421 साबरमती - बनारस एक्सप्रेस 19, 23, 26 जनवरी को और 09422 बनारस - साबरमती एक्सप्रेस 20,24,27 जनवरी को आगरा फोर्ट से प्रयागराज जाएगी। 09403 अहमदाबाद- जंघई 09, 16, 21 जनवरी को आगरा फोर्ट से वहीं 05, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी, ट्रेन संख्या 09404 जंघई-अहमदाबाद 11, 18, 23 जनवरी को तो वहीं 07, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी को आगरा फोर्ट प्रयागराज जाएगी। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे की अधिकारिक ऑनलाइन साइट से जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे
Also Read
15 Jan 2025 11:41 AM
हर साल लाखों पेड़ कागजों पर लगाए जाते हैं, फिर भी जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। केंद्र सरकार की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 और 2023 के बीच भारत के वन क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है, जिससे देश का... और पढ़ें