आरोप है कि कुछ दिन पहले अंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा अलीगढ़ और कासगंज के छात्रों से मार्कशीट और डिग्री के नाम पर 2500 रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।
अंबेडकर विश्वविद्यालय : सपा युवजन सभा और एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, तोड़ा यूनिवर्सिटी का गेट
Feb 02, 2024 00:12
Feb 02, 2024 00:12
आरोप है कि कुछ दिन पहले अंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा अलीगढ़ और कासगंज के छात्रों से मार्कशीट और डिग्री के नाम पर 2500 रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाना हरी पर्वत में मामला दर्ज कराया था। विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से मार्कशीट एवं डिग्री के नाम पर वसूली किए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। कई दिनों तक आंदोलन करने के बाद जब कुलपति ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ।
बृहस्पतिवार को सपा युवजन सभा और एनएसयूआई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों संगठनों के छात्र विश्वविद्यालय परिसर के बाहर एकत्रित हुए और वहीं पर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुलपति आशु रानी का पुतला जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने छात्रों से पुतला को छीन लिया। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय का गेट भी तोड़ दिया और विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गए। सपा युवजन सभा और एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने कुलपति आशु रानी से कार्रवाई की मांग की।
Also Read
5 Nov 2024 04:06 PM
इस योजना के तहत, दो स्थानों का चयन किया गया है, जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी... और पढ़ें