आगरा में शहीद का स्मारक बनाते वक्त हादसा हुआ। छत गिरते ही एसएसबी जवान की जान चली गई। बाह के मढेपुरा में शहीद नीरज का स्मारक बनाया जा रहा था। इसी निर्माणाधीन स्मारक की शटरिंग के गिरने से सीआरपीएफ के जवान राजेंद्र की मौत हो गई।
शहीद स्मारक का छज्जा गिरने से एसएसबी जवान की मौत : छोटे भाई की याद में हो रहा था निर्माण, कोटा में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
Jan 10, 2024 19:30
Jan 10, 2024 19:30
- बाह के मढेपुरा में छोटे भाई शहीद नीरज का बनाया जा रहा स्मारक
- चार भाइयों में तीन भाई सेना में, जिनमें मृतक राजेंद्र तीसरे नंबर के थे
चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गए थे शहीद
बताया जा रहा है कि थाना बाह क्षेत्र के मढेपुरा गांव में बुधवार की दोपहर 12 बजे यह घटना घटित हुई। यहां के रहने वाले नीरज सिंह आईटीबीपी में तैनात थे। जो 29 नवंबर 2023 को कोटा में चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। परिवार उनकी स्मृति में गांव में ही एक स्मारक बनवा रहा था। नीरज के बड़े भाई राजेंद्र सिंह एसएसबी में थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बलरामपुर में थी। छुट्टी पर आए राजेंद्र सिंह बुधवार को स्मारक का निर्माण कार्य देखने पहुंचे। जिस समय राजेंद्र पहुंचे, उस समय निर्माणाधीन स्मारक की शटरिंग खोली जा रही थी कि अचानक छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। उसके नीचे खड़े राजेंद्र सिंह मलबे में दब गए। मौके पर आए लोगों और परिजनों ने उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में कोहराम मचा
जैसे ही राजेंद्र सिंह की मौत परिवार के लोगों तक पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। राजेंद्र सिंह चार भाई थे। जिनमें सबसे छोटे नीरज थे जबकि राजेंद्र तीसरे नंबर के थे। उनसे बड़े दो भाई केशव सिंह किसान हैं और शिव प्रकाश सीआरपीएफ से रिटायर्ड बताए जा रहे हैं।
Also Read
15 Jan 2025 08:19 PM
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी... और पढ़ें